IPL 2024 Playoffs: सीजन के 50 मैच पूरे, RR छोड़ किसी टीम... कुछ टीमें बाहर, 5 की किस्मत दूसरों के हवाले

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 में 50 मैच पूरे हो गए हैं, लेकिन अब तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के अलावा और कोई ऐसी टीम नहीं है, जिसके बारे में पूरे यकीन से कहा जा सके कि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है या कर सकती है. इस लीग के 50 वें मैच में 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद अब प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है, उसके पास 10 मैचों में 12 अंक हो गए हैं.

प्लेऑफ में RR की एंट्री पक्की!

प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है, ऐसे में राजस्थान की जगह लगभग पक्की है, क्योंकि इस टीम ने 10 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हासिल किए हैं. नेट रन रेट भी प्लस में है.

 3 स्लॉट के लिए 5 टीमों में जंग

टॉप 4 में राजस्थान के अलावा बाकी बचे तीन स्थानों के लिए कुल 5 टीमों में रोचक जंग है. इनमें कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 अंक लेकर पॉइंट टेबल में क्रमश, दूसरे तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंक के साथ 5 वें जबकि दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक के साथ छठवें नंबर पर है.

ये टीमें लगभग बाहर

प्लेऑफ की रेस से आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस लगभग बाहर हो चुकी हैं. अगर यह टीमें अपने बचे हुए मैचों में एक भी हार जाती हैं तो उनके आगे का जाना सपना टूट जाएगा.

दरअसल, आईपीएल में जब से 10 टीमें हुई हैं तब से प्लेऑफ का समीकरण थोड़ा बदल गया है. इससे पहले तक 14 अंक टीमों को प्लेऑफ में पहंचा देते थे, लेकिन अब 16 अंक भी प्लेऑफ खेलने की गारंटी नहीं हैं.