IPL 2024 Playoff Scenarios: आईपीएल 2024 में अब तक 60 मैच पूरे हो गए हैं. प्लेऑफ की पहली टीम मिल गई है. 2 टीमें इस रेस से आउट हो गई हैं. देखिए टॉप 4 के लिए अब किन टीमों के बीच जंग है.
IPL 2024 Playoff Scenarios: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. टीम ने इस सीजन 12 में से 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री की है. उसके पास 18 अंक हैं. 2 टीमें मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई हैं. अब प्लेऑफ के बाकी तीन स्लॉट के लिए वैसे तो कुल 7 टीमों के बीच जंग है, लेकिन 4 टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद अब संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. वो दूसरे नंबर पर के लिए सबसे बड़ी दावेदार है, क्योंकि उसके पास 16 अंक हैं. एक जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी.
तीसरे नंबर की दावेदार है SRH
तीसरे नंबर पर पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसके पास 14 अंक हैं. अगली एक बड़ी जीत इस टीम को भी टॉप 4 में ले जाएगी. इस तरह तीन स्लॉट फुल होंगे. अब चौथे स्लॉट के लिए 3 टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगा, इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है.
1 स्थान के लिए इन 3 टीमों में जंग!
अगर CSK को क्वालीफाई करना है तो उसे अगले अपने दोनों मैच जीतना होंगे, जो राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के खिलाफ होना है. अगर दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में जाना है तो उसे अपने अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होंगे. उसे आरसीबी और एलएसजी के खिलाफ बचे हुए मैच खेलना है. वहीं अगर LSG को प्लेऑफ में जाना है तो उसे अपने बचे हुए दोनों मैच जीतना होंगे, तभी वो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक