IPL 2024 Points Table: मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर पर सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ राजस्थान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गयी है. बता दें कि कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. छह अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है. वहीं 5 बार की टाइटल चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार 3 मैचों में मिली हार के बाद जीरो अंक के साथ अंक तालिका के अंत पर है.

बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में केकेआर और लखनऊ को छोड़कर सभी टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल है.

जानें IPL 2024 के Points Table का हाल –

TEAMSMATCHESWONLOSTN/RPOINTSNRR
Rajasthan Royals33006+1.249
Kolkata Knight Riders 22004+1.047
Chennai Super Kings32104+0.976
Gujarat Titans32104-0.738
Sunrisers Hyderabad 31202+0.204
Lucknow Super Giants21102+0.025
Delhi Capitals31202-0.016
Punjab Kings31202-0.337
Royal Challengers Bangalore31202-0.711
Mumbai Indians30300-1.423

केकेआर अंक तालिका में दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ही दो टीमें हैं जो इस साल अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. तीन मैच में दो जीतकर चार अंक और +0.976 के रन रेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) तीसरे नंबर पर है. गुजरात टाइटन्स (GT) भी तीन मैच में दो जीतकर चार अंक के साथ चौथे स्थान पर है. जीटी का नेट रन रेट -0.738 है.

वहीं, आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जबकि छठे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स का कब्जा है. सातवां स्थान दिल्ली कैपिटल्स ने कब्जाया हुआ है, जबकि पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर विराजमान है. 9वें नंबर पर तीन मैचों में एक जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जबकि मुंबई इंडियंस लगातार तीनों मैच हारने के बाद सबसे आखिरी पायदान पर है.

मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक

हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल करने की बड़ी उम्मीदें लगी हुई थी, लेकिन टीम ने इस मुकाबले को गंवाकर अपनी हार की हैट्रिक लगाई. मौजूदा सीजन में सिर्फ मुंबई का ही खाता नहीं खुल सका है. बाकी टीमों ने कम से कम एक-एक मैच इस सीजन में जीतने में सफलता हासिल कर ली है.

14 में 12 बार होम टीम ने जीता मैच

गौरतलब है कि इस सीजन में अबतक खेले गए 14 मुकाबलों में 12 बार होम टीम ने मैच जीता है. इससे पहले आईपीएल 2024 के 10वे मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनके घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हराया था. वहीं कल राजस्थान ने मुंबई को वानखेड़े में हराया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H