IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स टीम की हालत सबसे खस्ता है. देखिए 30 मैचों के बाद कैसी है प्वाइंट टेबल

IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 ने अपना आधा सफर तय कर लिया है. हर एक टीम ने लगभग 6-6 मैच पूरे कर लिए हैं. इस लीग का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें SRH ने 25 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की और प्वाइंट टेबल का समीकरण बदल दिया. आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करके हैदराबाद की टीम ने चौथे नंबर पर कब्जा कर लिया है. इस टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और उसके पास 6 अंक हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 स्थान का नुकसान हुआ है. वो चौथे से पांवचे नंबर पर खिसक गई है. इस सीजन टॉप तीन टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम है. इन तीनों ही टीमों ने कमाल का खेल दिखाया और खिताब की प्रबल दावदेदार मानी जा रही हैं.

टीममैचजीतहारNRRपॉइंट्स
राजस्थान रॉयल्स6500.76710
कोलकाता नाइटराइडर्स5411.6888
चेन्नई सुपर किंग्स6420.7268
सनराइजर्स हैदराबाद6420.5028
लखनऊ सुपर जायंट्स6330.0386
गुजरात टाइटंस633-0.6376
पंजाब किंग्स624-0. 2184
मुंबई इंडियंस624-0.2344
दिल्ली कैपिटल्स624-0.9754
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु716-1.1852

टॉप 3 में कौन-कौन है?

  • राजस्थान रॉयल्स- 6 मैचों में 5 जीत के साथ नंबर एक पर है. उसके पास 10 प्वाइंट हैं
  • कोलकाता नाइट राइडर्स- 5 मैचों में 4 जीत के साथ नंबर 2 पर है, इसके पास 8 अंक हैं.
  • चेन्नई सुपर किंग्स- 6 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है, इसके पास 8 अंक हैं.

कब होगा फाइनल मुकाबला?

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का यह 17वां सीजन है, जिसका आगाज 22 मार्च को हुआ था. अब तक 30 मैच हुए हैं. इस दौरान खूब रोमांच दिखा. खिताबी जंग 26 मई को होना है, जिसे लेकर फैंस बेहत उत्साहित हैं.