स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के पास रविवार शाम तक खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का आखिरी मौका है. रविवार दोपहर चार बजे तक सभी फ्रेंचाइजी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर देगी. इस बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के गुजरात टाइटन्स (GT) से मुंबई इंडियन्स (MI) में शामिल होने की संभावनाओं ने भारतीय क्रिकेट जगत में हलचल बढ़ा दी है. हार्दिक ने 2015 में मुंबई के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, 2022 में उन्हें गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया था और कप्तान नियुक्त किया था. उन्होंने गुजरात को उनके पहले सीजन में आईपीएल खिताब भी दिलाया. लेकिन, अब हार्दिक के मुंबई में जाने की खबरें चर्चा में हैं. इस पर आर. अश्विन (R. Ashwin) का मजेदार बयान सामने आया है.
अश्विन ने कहा कि, अगर यह सच है तो मुंबई इंडियन्स ने गोल्ड मेडल (Gold medal) जीत लिया है. अगर यह सच है और मैंने जो कुछ भी पढ़ा है, उससे यह पूरी तरह से नकद सौदा लग रहा है. ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो मुंबई इंडियन्स हार्दिक को लेने की जगह दे रहा है या ट्रेड कर रहा है और ऑल कैश हार्दिक को खरीद रहे. मुंबई ने कभी भी खिलाड़ियों को ट्रेड पर नहीं दिया है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी हुआ है, लेकिन अगर हार्दिक वापस जाते हैं तो मुंबई का अंतिम एकादश कैसा लगेगा मैं आपको बताता हूं : रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, हार्दिक, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और जोफ्रा आर्चर, राइली मेरेडिथ, जेसन बेहरेनडोर्फ, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस.
भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि ऐसा तीसरी बार होगा जब किसी कप्तान को ट्रेड किया गया हो. एक मैं, दूसरे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और अब हार्दिक. बाकी दोनों और हार्दिक में एकमात्र अंतर यह है कि वह आईपीएल विजेता कप्तान हैं जो गुजरात टाइटन्स के लिए भी टीम संतुलन को पूरी तरह से बदल देते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई में वह क्या संतुलन देते हैं? लेकिन मुंबई को अब क्या करने की जरूरत है क्योंकि हार्दिक 15 करोड़ के खिलाड़ी हैं. उन्हें हार्दिक को पूरी तरह से अपनी टीम में शामिल करने के लिए अपना पर्स खाली करना होगा.
बता दें कि, मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती ट्रेड के लिए पर्याप्त पर्स रखना है. पिछली नीलामी के बाद, मुंबई के पास सिर्फ 0.05 करोड़ रुपए (लगभग 6000 यूएस डॉलर) बचे थे. फ्रेंचाइजी को आगामी नीलामी के लिए अपने पर्स में अतिरिक्त पांच करोड़ रुपए (लगभग 600,000 यूएस डॉलर) मिलेंगे. इसका मतलब यह है कि मुंबई को हार्दिक को शामिल करने के लिए एक या दो बड़े प्लेयर को रिलीज करने की जरूरत है. रिटेंशन की समय सीमा 26 नवंबर को दोपहर चार बजे समाप्त हो रही है. 26 को ही पता चल जाएगा कि कौन-सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन कर रही है और किसे रिलीज कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें