IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस चेन्नई के कप्तान ऋतुरत गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (19 रन) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (12 रन) बनाकर क्रीज पर मौजूद है. 3 ओवर के बाद बेंगलुरु ने 31 रन बना लिया है. इस बीच बारिश की वजह से मैच को रोका गया है.

बता दें कि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों का इस मैच को जीतना बेहद जरुरी है, लेकिन बेहतर रनरेट और पॉइंट्स टेबल अपर अधिक अंक होने से चेन्नई का दावा मजबूत है. इस मैदान पर वह आठ मैचों में आरसीबी से एक ही बार हारी है. वहीं आरसीबी के 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0.387 है. ऐसे में अगर आज अगर चेन्नई जीत जाती है तो वह 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं दूसरी ओर सीजन में खराब शुरुआत करने के बाद पिछले लगातार 5 जीतती आ रही बेंगलुरु प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H