IPL 2024: आईपीएल 2024 में 25 मैचों के बाद सबसे सफल टीम राजस्थान रॉयल्स है, जिसने अपने 5 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर कब्जा जमाया हुआ है. संजू सैमन की कप्तानी वाली इस टीम के पास 8 अंक हैं. आरआर के लिए इस सीजन 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कमाल कर रहे हैं. इनमें कप्तान संजू सैमसन, युवा बैटर रियान पराग, स्टार स्पिनर युजी चहल का नॉम टॉप पर है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जगह लगभग पक्की हो गई है.

RR के यह स्टार टीम इंडिया में मार सकते हैं एंट्री

संजू सैमसन

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन का बल्ला कमाल कर रहा है. वो इस सीजन अब तक 5 मैचों में 82 की औसत से 246 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 157.69 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं. संजू ने 2 मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं. वो तगड़े फार्म में हैं और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनका चयन लगभग पक्का माना जा रहा है.

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रनों की बारिश की थी. उन्होंने 700 प्लस रन बनाए थे. हालांकि आईपीएल 2024 में उनका बल्ला खामोश है, लेकिन माना जा है कि लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के हिसाब से जायसवाल का खेलना लगभग पक्का है, वो रोहित शर्मा के जोड़ीदार बनने की रेस में सबसे आगे हैं. इस सीजन जायसवाल का हाई स्कोर 24 है. बाकी मैचों में उनका बल्ला नहीं चला.

युजवेंद्र चहल

इस सीजन युजवेंद्र चहल कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं. वो 5 मैचों में 10 विकेट लेकर सीजन के टॉप गेंदबाज हैं. उनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज बेबस दिख रहे हैं. चहल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन इस आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी से उन्होंने टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. चहल बतौर स्पिनर विश्व कप स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं.

रियान पराग

रियान पराग का बल्ला आग उगल रहा है. वे रनों का अंबार लगा रहे हैं. 5 मैचों में इस युवा बैटर ने 87 की औसत से 261 रन कूट दिए हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में वो टॉप पर हैं. रियान ने 17 छक्के लगाए हैं. वे इस सीजन 158 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं, जो टी20 फॉर्मेट में बढ़िया मानी जाती है.