स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) की तैयारी के लिए शनिवार 20 जनवरी को हैदराबाद (Hyderabad) में इकट्ठा हुई. इससे पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी आईपीएल (Indian Premier League) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया ऐप ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर डाली, जिसके कैप्शन में लिखा- छठा कप लोड हो रहा है. जडेजा द्वारा अपलोड की गई फोटो में उनके सीएसके के साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaiwad) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, जडेजा ने शार्दुल, रुतुराज और दीपक के साथ भारत की ट्रेनिंग जर्सी पहने फोटो को इंस्टाग्राम पर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि छठा कप लोड हो रहा है. इससे प्रतीत होता है कि उनकी नजरें सीएसके को रिकॉर्ड छठा खिताब दिलाने पर टिकी हुई है. 35 वर्षीय जडेजा सीएसके का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. दूसरी ओर, मध्यम गति के गेंदबाज दीपक ने भी टीम के लिए लगातार योगदान दिया है. सलामी बल्लेबाज और भविष्य के कप्तान माने जा रहे रुतुराज ने चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कई मौकों पर बड़ी पारियां खेली हैं. इसके अलावा पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले शार्दुल को सीएसके ने पिछले वर्ष दिसंबर में हुई मिनी नीलामी में फिर से अपनी टीम में शामिल किया है.

जडेजा को 25 जनवरी से हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले में लिए अपनी टीम घोषित की है. जडेजा शनिवार को भारतीय टीम के साथ हैदराबाद में जुड़ेंगे. वहीं, शार्दुल चोट के कारण रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं जबकि रुतुराज और दीपक भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उपर्युक्त सभी खिलाड़ी आगामी आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

सीएसके की टीम : एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें