IPL 2024: एक संयोग के हिसाब से इस सीजन विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गजों से सजी RCB खिताब जीत सकती है. यह संयोग कर्ण शर्मा से जुड़ा हुआ है.

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब आखिरी पड़ाव पर है. 26 मई को खिताबी जंग होनी है, जिसमें केकेआर ने एंट्री कर ली है. अब राजस्थान रॉयल्स या फिर आरसीबी में से कोई एक टीम फाइनल में पहुंचेगी, जिसका फैसला आज होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के जरिए हो जाएगा, जो शाम 7 बजकर 30 मिनट पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होना है. फाइनल में कौन सी 2 टीमें भिड़ेंगी और इस बार खिताब कौन जीतेगा? इस सवाल पर क्रिकेट के दिग्गज और फैंस अपनी राय दे रहे हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसा संयोग सामने आया है, जो RCB को चैंपियन बना रहा है.

ये संयोग 36 साल के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा से जुड़ा है, जो इस सीजन आरसीबी के लिए लकी चार्म साबित हो सकते हैं. जानिए आखिर कैसे…

कैसे बदली RCB की किस्मत?

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को इस सीजन के पहले ही मैच में मौका मिला था, लेकिन फिर वो अगले 6 मैच प्लेइंग 11 से बाहर रहे थे. टीम को इस दौरान लगातार हार मिली, लेकिन जब उनकी वापसी हुई तो वहां से आरसीबी को जीत मिलने लगी. इस टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में करिश्माई एंट्री की है. ये वही कर्ण शर्मा हैं, जो जिस भी टीम में जाते हैं वो कभी ना कभी चैंपियन बनने में सफल हुई है.

जिस भी टीम में गए वो चैंपियन बनी

  • साल 2016 में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खिताब जीता था तो उस साल कर्ण शर्मा इस टीम का हिस्सा थे.
  • साल 2017 में कर्ण शर्मा मुंबई इंडियंस में गए तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था.
  • साल 2018-2021 तक यह स्पिनर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहा, इस दौरान टीम ने 2018 और 2021 में खिताब जीता.

RCB की चमकेगी किस्मत

अब इस सीजन कर्ण शर्मा आरसीबी के साथ हैं. ऐसे में वो इस फ्रेंचाइजी के लिए लकी चार्म साबित हो सकते हैं. इस टीम ने 2008 से अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में सभी फैंस दुआ कर रहे हैं कि आरसीबी खिताब उठाए.

IPL 2024 में कर्ण शर्मा का प्रदर्शन

अगर इस सीजन 36 साल के कर्ण शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 8 मैचों में 10.88 की इकॉनमी से 6 शिकार किए हैं. साल 2009 में आईपीएल डेब्यू करने वाले इस स्पिनर ने कुल 83 मैच खेले और 75 शिकार किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H