IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक 22 मैच हो चुके हैं. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु की टीम 5 में से 4 मैच गंवा चुकी है. टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन लगातार फ्लॉप हुए हैं. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. आरसीबी ने अपना एक खतरनाक खिलाड़ी बेंच पर बैठा रखा है. उसे अब तक एक भी मौका नहीं दिया गया. अगर इस खिलाड़ी को मौका मिलता है तो वो अकेले के दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है.

हम बात विल जैक्स की कर रहे हैं, जो चोट के चलते साल 2023 में टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. इस सीजन भी अभी उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. वो अब माना जा रहा है कि टीम अगले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में ला सकती है. जानिए विल जैक्स कौन हैं और उनकी खासियत क्या है….

विल जैक्स की खासियत?

विल जैक्स विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वो टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं. लंबे-लंबे छक्के लगाना इस खिलाड़ी के लिए बेहद आसान काम है. जैक्स पहली बॉल से हिटिंग करते हैं. सामने कोई भी गेंदबाज हो जैक्स बड़े शॉट खेलने में जरा भी हिचक नहीं खाते. खास बात ये है कि यह खिलाड़ी स्पिनर गेंदबाजी भी करता है. वे आरसीबी के लिए एक बेहतरीन आलराउंडर की कमी पूरी कर सकते हैं.

कौन हैं विल जैक्स और कहां से आते हैं?

विक जैल्क दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वो इंग्लैंड से आते हैं. इंग्लैंड के लिए उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 22 की औसत से 89 रन बनाए हैं. वे 6 विकेट भी ले चुके हैं. 7 वनडे में उन्होंने 276 रन बनाने के साथ 4 शिकार भी किए हैं. टी20 इंटरनेशनल के 11 मैचों में वो 181 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी ले चुके हैं.

विल जैक्स का टी20 करियर?

विल जैक्स ने ओवरआल टी20 के 157 मैचों में 4130 रन बनाए हैं. वो 3 शतक और 30 अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने 220 छक्के और 399 चौके लगाए हैं. वे 75 कैच पकड़ चुके हैं. इस बल्लेबाज का बैटिंग औसत 29.71 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 158.66 है, जो साबित करता है विल जैक्स तगड़े पावर हिटर हैं.