IPL 2024, RCB vs CSK: आईपीएल सीजन 17 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि मौजूदा सीजन में कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं आज आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का फैसला हो जाएगा. क्योंकि दोनों ही टीमें इस मैच को बड़े अंतर जीतकर प्लेऑफ पहुंचना चाहेगी. ऐसे में मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. आइए इस मैच से जुड़े आकड़ों अपर डालते है एक नजर.

बता दें कि बेहतर रनरेट और पॉइंट्स टेबल अपर अधिक अंक होने से चेन्नई का दावा मजबूत है. इस मैदान पर वह आठ मैचों में आरसीबी से एक ही बार हारी है. वहीं आरसीबी के 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0.387 है. ऐसे में अगर आज अगर चेन्नई जीत जाती है तो वह 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं दूसरी ओर सीजन में खराब शुरुआत करने के बाद पिछले लगातार 5 जीतती आ रही बेंगलुरु प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी.

बेंगलुरु की वेदर रिपोर्ट

आरसीबी बनाम सीएसके मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने 18 मई को मध्य बेंगलुरु के इलाके में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, तूफानी और बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. अगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हुआ तो सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर के मुताबिक 85 प्रतिश बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मैच शुरू होने के समय यानि शाम साढ़े सात बजे आसमान के बादल से ढका रहने का अनुमान है. हालांकि, राहत की बात यह है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है जिससे बारिश रुकने के आधे घंटे भीतर खेल शुरू किया जा सकता है.

RCB बनाम CSK हेड टू हेड

आरसीबी और सीएसके के बीच अभी तक 31 मैचों में भिड़ंत हुई है. सीएसके ने 21 मैच जीते हैं जबकि आरसीबी के खाते में 10 जीत है. इस बार आरसीबी अपने घर में खेल रही है. उसे होम एडवांटेज का फायदा मिल सकता है. ऐसे में पलड़ा घरेलू टीम का भारी रहने की उम्मीद है. सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ आखिरी 3 मैच जीते हैं. यहां तक कि पिछले 6 मैचों में से 5 मुकाबलों में सीएसके ने बाजी मारी है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लीग के शुरुआती 4 मैच में रनों की बरसात हुई थी. यहीं हैदराबाद ने 287 रन ठोक दिए थे. लेकिन पीछे दो मैच से गेंदबाजों के लिए पिच में मदद है. इससे आरसीबी को फायदा भी मिला है. अब चेन्नई के खिलाफ मैच में भी पिच में गेंदबाजों के लिए मदद रह सकती है. चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है और इसी वजह से पाटा विकेट होने पर बेंगलुरु को नुकसान भी हो सकता है.

RCB और CSK दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल ,लॉकी फर्ग्यूसन.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H