IPL 2024, RCB vs GT: आईपीएल सीजन 17 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान फॉफ डुप्लेसिस (67 रन) के अर्धशतक और विराट को कोहली की 42 रन की पारी की बदौलत 14वें ओवर की चौथी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
आज के मैच में बेंगलुरु के लिए जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. दोनों ने 5.5 ओवरों में 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं डु प्लेसिस ने सिर्फ 23 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. हालांकि ओपनिंग साझेदारी टूटने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई और आरसीबी ने 25 रनों के अंदर 6 विकेट गंवाए. फिर दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने नाबाद 35 रन जोड़कर आरसीबी को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. स्वप्निल 15 और कार्तिक 21 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की ओर से आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने चार विकेट लिए.
आज के मैच में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिये एम शाहरूख खान (37) , राहुल तेवतिया (35) और डेविड मिलर (30) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. आरसीबी के लिये यश दयाल, विजयकुमार विशाक और मोहम्मद सिराज ने दो दो विकेट लिये.
RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
गुजरात के खिलाफ यह जीत आरसीबी की लगातार तीसरी जीत है. बेंगलुरु अब 11 में से 4 मैच में जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी कायम हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक