IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को रोमांच चरम पर है. इस लीग में अब तक 19 मुकाबले हो चुके हैं. इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का जलवा दिख रहा है. टीम ने अपने चौथे मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त दी. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे, जवाब में आरआर ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही संजू को 3 बड़ी गुड न्यूज मिली हैं. ये गुड न्यूज बता रही हैं कि अगर सब कुछ सही रहा तो राजस्थान इस सीजन चैंपियन भी बन सकती है.

पहली गुड न्यूज- जोस बटलर का फॉर्म में लौटना

राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर फॉर्म में लौट चुके हैं. यह टीम को मजबूती देगा, क्योंकि जब बटलर अपने रंग में होते हैं विरोधियों के खिलाफ खूब रन बनाते हैं. वो ओपनर हैं, ऐसे में तेज शुरुआत दिलाएंगे तो टीम को फायदा मिलेगा. बटलर ने इस सीजन 11, 11, 13 रन बनाए थे, लेकिन RCB के खिलाफ उनके बैट से 100 रन निकले.

दूसरी गुड न्यूज- प्वाइंट टेबल में नंबर वन

आरसीब के खिलाफ जीत का चौका लगाकर राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज हो गई है. उसने केकेआर से ताज छीना है. इस सीजन संजू की अगुवाई में टीम ने 4 मैचों में 8 अंक हासिल कर लिए हैं. प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर केकेआर है, जिसने अपने सभी तीनों मैच जीते हैं.

तीसरी गुड न्यूज- टी20 विश्व कप 2024 के लिहाज से खुद का फॉर्म जबरदस्त

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन

  • पहला मैच- LSG को 20 रन से हराया
  • दूसरा मैच- DC को 12 रनों से हराया
  • तीसरा मैच- MI को 6 विकेट से हराया
  • चौथा मैच- RCB को 6 विकेट से हराया