SRH Vs RCB: आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें SRH ने 25 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. हैदराबाद ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 287 रन किए थे, जवाब में आरसीबी ने भी दम लगाया और 262 रन बना दिए. यह मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया, क्योंकि हैदराबाद के बल्लेबालों ने कमाल की और टीम ने 3 बड़े रिकार्ड बना डाले. हैदराबाद के लिए ट्रेविड हेड ने 41 बॉल पर 102 रनों की पारी खेली.
पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 287 रन बनाकर इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना दिया. इससे पहले ये रिकार्ड भी SRH के नाम ही था. खास बात ये है कि SRH ने आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड भी बनाया है.
IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें
- 22 छक्के SRH ने RCB के खिलाफ लगाए, 2024
- 21 छक्के RCB ने Pune Warriors India के खिलाफ, 2013
- 20 छक्के RCB ने Gujarat Lions के खिलाफ, 2016
- 20 छक्के DC ने Gujarat Lions के खिलाफ, 2017
- 20 छक्के MI ने SRH के खिलाफ, 2024
SRH Vs RCB: आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. इस मैच में रिकार्ड की झड़ी लगी.
T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीमें
- नेपाल ने 2023 में मंगोलिया खिलाफ 3 विकेट खोकर 314 रन किए थे
- SRH ने आईपीएल 2024 में RCB के खिलाफ 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए
- साल 2019 में Czech Rep ने Turkey Iflov के खिलाफ 4 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे.
- अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट खोकर 278 रन किए थे.
- 2024 में SRH ने MI के खिलाफ 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे.
IPL के सबसे बड़े टोटल?
- 287/3 SRH vs RCB, बेंगलुरु 2024
- 277/3 SRH vs MI, हैदराबाद 2024
- 272/7 KKR vs DC, विजाग 2024
- 263/5 RCB vs PBKS, बेंगलुरु 2013
- 257/7 LSG vs PLBS, मोहाली 2023