स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. करीब एक वर्ष से क्रिकेट एक्शन से दूर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज फिटनेस हासिल करने के लिए जिम में पसीना बहाने के साथ मैदान पर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पंत कोलकाता में आयोजित दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैम्प पहुंचे, जहां उन्हें साथी खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ बात करते हुए देखा गया. बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA Bengaluru) में विशेषज्ञों की निगरानी में अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं.

बता दें कि, पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Training camp) में हिस्सा लिया, जिसे कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर (Jadavpur University campus, Kolkata) में आयोजित किया जा रहा है. स्पष्ट कारणों से, शिविर के लिए इस आईपीएल फ्रेंचाइजी को ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) नहीं मिलेगा क्योंकि यहां मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के दो और मैच खेले जाने हैं. दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) शिविर में मौजूद रहे और वे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज का आकलन करेंगे.

पंत की वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अब तक कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कैम्प का हिस्सा बनने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि उनकी वापसी जल्द हो सकती है. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी की वापसी का पहला पड़ाव अगले वर्ष होने वाला आईपीएल हो सकता है, जिसका आयोजन मार्च में हो सकता है. आईपीएल के पिछले सीजन में पंत नहीं खेल पाए थे. पिछले वर्ष दिसंबर में कार दुर्घटना में यह स्टार खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें