IPL 2024, RR vs KKR: आईपीएल सीजन 17 के 70वें और आखरी मुकाबले में पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और नंबर 2 की टीम राजस्थान रॉयल (RR) गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भिड़ंत के लिए तैयार है. मैच में बारिश के खलल के बाद आखिरकार कवर्स हेट और टॉस किया गया. जिसमे कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

7-7 ओवर का होगा मैच

बता दें कि यह मैच सात-सात ओवर का होगा. वहीं, पावरप्ले दो-दो ओवर का होगा.

RR बनाम KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल आईपीएल में 29 मैच खेले गए, जिसमें राजस्थान की टीम और केकेआर दोनों ने 14-14 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

बरसापारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच पर बैटर्स को जमकर रन बनाते हुए देखा जाता है और बॉलर्स को भी इस पिच पर मदद मिलती है. वहीं आईपीएल मैचों की बात की जाए तो इस मैदान पर खेले गए पिछले गेम में राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स से सामना हुआ था, जिसमें 144 रन का टारगेट दिया गया था. गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मदद मिली थी. ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेंगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H