IPL 2024, RR vs KKR: आईपीएल सीजन 17 के 70वें और लीग स्टेज के आखरी मुकाबले में पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला नंबर 2 की टीम राजस्थान रॉयल (RR) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि RR और KKR दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रखा है. केकेआर की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका पर 19 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि राजस्थान की टीम चार मैचों में हार के साथ 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
RR और KKR के बीच यह मैच केवल टॉप 2 की पोजिशन के लिए महत्वपूर्ण होगा. जिसमें केकेआर का नंबर 1 स्थान पक्का है वहीं राजस्थान रॉयल्स को नंबर 2 पर बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में आज लीग के आखरी मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है. आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम् आकड़ों अपर डालते है एक नजर.
RR बनाम KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल आईपीएल में 29 मैच खेले गए, जिसमें राजस्थान की टीम और केकेआर दोनों ने 14-14 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
बरसापारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच पर बैटर्स को जमकर रन बनाते हुए देखा जाता है और बॉलर्स को भी इस पिच पर मदद मिलती है. वहीं आईपीएल मैचों की बात की जाए तो इस मैदान पर खेले गए पिछले गेम में राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स से सामना हुआ था, जिसमें 144 रन का टारगेट दिया गया था. गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मदद मिली थी. ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेंगी.
पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते 3 में से 2 मैच
आईपीएल के 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली, जबकि एक मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीती. आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 180 रन है.
RR और KKR की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेत्मायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक