IPL 2024, RR vs RCB: आईपीएल 17 के आज पॉइंट्स टेबल के तीसरे पायदान पर मौजूद राजस्थान रॉयल और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज सीजन का एकलौता एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल की तरफ एक और कमद बढ़ाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की पूरी संभावना है.

RR vs RCB हेड टू हेड

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड मुकाबलों के आकड़ों को देखे तो इसमें बेंगलुरु का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें बेंगलुरु ने 15 और राजस्थान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं जबकि एक मैच रद्द हो गया था. आरसीबी के खिलाफ राजस्थान का उच्चतम स्कोर 217 और न्यूनतम स्कोर 41 रन रहा है. वहीं, राजस्थान के खिलाफ आरसीबी का उच्चतम स्कोर 200 और न्यूनतम स्कोर 62 रन रहा है.

9 साल बाद एलिमिनेटर में भिड़ेंगी RR और RCB

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर खेला जाएगा. लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब बेंगलुरु और राजस्थान के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 9 साल पहले यानी 2015 के आईपीएल में भी एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा चुका है. उस मैच में बेंगलुरु ने राजस्थान के खिलाफ 71 रनों से जीत दर्ज की थी. बेंगलुरु को जीत दिलाने में एबी डिविलियर्स ने शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया था.

क्वालीफायर 2 में एंट्री करेगी जीतने वाली टीम

बता दें कि इस एक मैच में हारने वाली टीम तो बाहर हो जाएगी लेकिन जीतने पर भी बात नहीं बनने वाली है. जीत दर्ज करने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर मैच भी खेलना होगा. मंगलवार को कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, ऐसे में एलिमिनेटर मैच में जो भी टीम जीतेगी उसे फाइनल में पहुंचने से पहले दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती को पार करना होगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच के ​बारे में माना जाता है कि ये गेंदबाजों की मददगार होती है. यहां पर कई मैच पहले भी खेल जा चुके हैं, ऐसे में ट्रेक और भी धीमा हुआ होगा, ये भी माना जा रहा है. लेकिन यहां पर बल्लेबाजों ने रन भी खूब बनाए हैं. यहां पर खेले गए इस साल के आईपीएल के सात मैचों में एक बारिश के कारण धुल गया था. खास बात ये भी है कि दो बार ही 200 प्लस रन बने हैं. ध्यान ये भी रखना होगा कि गुजरात टाइटंस की टीम यहां पर एक बार केवल 89 रन पर ही आउट हो गई थी. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि यहां फिर से 200 से ज्यादा रन बनेंगे तो शायद ऐसा नहीं होगा. लेकिन 180 के आसपास रन बनते हुए दिख सकते हैं.

राजस्थान और बेंगलुरु की संभावित-प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट सब: नांद्रे बर्गर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H