IPL 2024, RR vs RCB Updates: आईपीएल सीजन 17 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है. दोनों ही टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (SMS) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम ने तीन मैच जीते हैं. दूसरी तरफ आरसीबी की टीम 8वें नंबर पर है. टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही जीता है. ऐसे में आज जहां राजस्थान घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी, तो वही बेंगलुरु इस मैच को जीत कर अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी.

राजस्थान vs बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड 

आईपीएल में राजस्थान vs बेंगलुरु के बीच अब तक 30 भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है. RCB ने आईपीएल के इतिहा में RR को अब तक 15 बार हराया है जबकि 12 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 217 है जबकि राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु का हाई स्कोर 200 है.

सवाईमान सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर का सवाईमान सिंह स्टेडियम RR का घरेलू मैदान है और इस संस्करण में इसे 5 मैचों की मेजबानी मिली है. यहां की पिच अमूमन बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है, जिसके चलते यहां पर हाईस्कोरिंग मैच होते हैं. बॉल बल्ले पर अच्छे पेस और बाउंस के साथ आती है. अभी तक यहां पर आईपीएल 2024 के दो मैच हुए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पहली बार 193 और दूसरी बार 185 रनों का स्कोर खड़ा किया था. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिल सकता यह मैच यहां तीसरा मुकाबला होगा.

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी

सवाईमान सिंह स्टेडियम में आईपीएल कुल 54 मैच यहां हुए हैं। इसमें से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 20 में चेज करने वाली टीम विजयी रही है. इससे तो लगता है कि जो टीम टॉस जीतेगी, वो पहले बल्लेबाजी करेगी. लेकिन मैच के वक्त क्या कुछ होता है, ये देखना होगा.

राजस्थान (RR) और बेंगलुरु (RCB) दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मयंक डागर, रीस टॉप्ली.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H