IPL 2024, RR vs RCB Updates: राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और आईपीएल करियर का 8वां शतक लगा दिया.
IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम आमने-सामने है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी ने विराट कोहली की नाबाद 113 रन की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के खोकर 183 रन बनाए है, अब राजस्थान को जीत के लिए 184 रन बनाने होंगे. बता दें कि विराट के बल्ले से निकला यह शतक उनके आईपीएल करियर का आठवां और मौजूदा सीजन का पहला शतक है. कोहली ने अपनी पारी के दौरान जहां कई इंटरनेशनल रिकार्ड्स बनाए, वहीं IPL का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. आइए जानते है उन रिकार्ड्स के बारे में.
बता दें कि आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को कोहली और फाफ डु प्लेसिस (44) ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 125 रन की अहम शतकीय साझेदारी निभाई. प्लेसिस के आउट होने बाद भी कोहली की शानदार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया. यह पांचवी बार था जब कोहली और डुप्लेसिस के बीच आईपीएल में शतकीय साझेदारी हुई हो. इसी के साथ कोहली-डुप्लेसिस की जोड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने वाली संयुक्त रूप से दूसरी जोड़ी बन गई है.
कोहली ने आईपीएल में पूरे किए 7500 रन
कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी के बदौलत IPL में अपने 7,500 रन भी पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) के मौजूदा कप्तान शिखर धवन (6,683) सूची में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली पिछले मैच में एक मैदान पर (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) 100 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने थे.
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज
इस शतक के साथ कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. यह उनके टी-20 क्रिकेट करियर का 9वां शतक रहा है. इसके साथ ही वह इस प्रारूप में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 8 शतक जड़ रखे हैं. टी-20 में सर्वाधिक शतक के मामले में क्रिस गेल (22) पहले और पाकिस्तान की कप्तान बाबर आजम (10) दूसरे नंबर पर हैं.
कोहली ने IPL में जड़ा आठवां शतक
विराट कोहली ने आज राजस्थान के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन का अपना पहला शतक जड़ दिया. कोहली इस सीजन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने. कोहली के आईपीएल करियर का यह आठवां शतक है. कोहली ने 72 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्के जड़े.
IPL इतिहास का दूसरा सबसे धीमा शतक
गौरतलब है कि विराट कोहली ने शतक तो लगाया, लेकिन ये आईपीएल इतिहास के सबसे धीमे शतकों में शुमार हो गया है. विराट ने 67 गेंदों पर सेंचुरी बनाई और इसी के साथ वह सबसे स्लो सेंचुरी लगाने वाले दूसरे प्लेयर बने.
सबसे धीमा आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)
- 67 – मनीष पांडे (आरसीबी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009
- 67 – विराट कोहली (आरसीबी) बनाम आरआर, जयपुर, 2024
- 66 – सचिन तेंदुलकर (एमआई) बनाम केटीके, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011
- 66 – डेविड वार्नर (डीसी) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2010
- 66 – जोस बटलर (आरआर) बनाम एमआई, मुंबई डीवाईपी, 2022
IPL में सर्वाधिक कैच लपकने वाले खिलाड़ी बने कोहली
कोहली ने मैच में यश दयाल की गेंद पर रियान पराग (4) का कैच लपका. इसके साथ ही वह IPL में सर्वाधिक (110) कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सूची में सुरेश रैना (109) दूसरे और किरोन पोलार्ड (103) तीसरे पायदान पर हैं.
जानिए कैसा रहा है कोहली का IPL करियर?
गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था. वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने IPL में अब तक 242 मैच खेले हैं, जिसमें 38.28 की औसत और 130.63 की स्ट्राइक रेट से 7,579 रन अपने नाम कर लिए हैं. वह 8 शतक और 52 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन का रहा है. वह करियर में 36 बार नाबाद भी रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक