IPL 2024, Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2024 में 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. यह मैच राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए बड़ा मैच है. अगर आज चहल की फिरकी चली तो वो इतिहास रच देंगे. चहल के निशाने पर दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का रिकार्ड होगा. इसके लिए उन्हें 5 विकेट लेने होंगे. अगर युजी चहल 5 विकेट ले लेते हैं तो वो राजस्थान की टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बन जाएंगे.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट शेन वॉटसन के नाम हैं, जिन्होंने करियर के 84 मैचों में 67 विकेट लिए थे.दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ त्रिवेदी हैं, जिन्होंने 76 मैचों में कुल 65 विकेट लिए हैं.
https://x.com/rajasthanroyals/status/1776241387060764856
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
- शेन वॉटसन- 84 मैचों में 67 शिकार
- सिद्धार्थ त्रिवेदी- 76 मैचों में 55 शिकार
- शेन वॉर्न- 56 मैचों में 58 शिकार
- युजवेंद्र चहल- 34 मैचों में 54 विकेट
- जेम्स फॉकनर- 48 मैचों में 53 विकेट
कौन हैं युजवेंद्र चहल, जानिए उनका आईपीएल करियर?
युजवेंद्र चहल स्टार लेग स्पिनर हैं. 33 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 148 मैच खेले हैं. वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी हैं. उन्होंने 148 मैचों की 147 पारियों में 193 शिकार किए हैं. वो आरसीबी, मुंबई इंडिंयस और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.