IPL 2024: आईपीएल 2024 में युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत रहे हैं. इस लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी जुड़ गया, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और जीत के हीरो बने. उन्होंने पहले तो 64 रनों की बढ़िया पारी खेली, फिर 1 विकेट लिया और एक शानदार कैच भी पकड़ा. हैदराबाद ने इस रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत दर्ज की.ये वही नीतीश कुमार रेड्डी हैं, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में 9 टीमों ने भाव नहीं दिए थे, उन पर हैदराबाद की टीम ने भरोसा किया और बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था.

दरअसल, 9 अप्रैल को खेले गए सीजन के 23 वें मैच में पहले बैटिंग करने उतरी SRH के दो विकेट पर 27 रन पर गिर गए थे, तब नीतीश ने क्रीज पर कदम रखा था. कुछ देर बाद टीम ने 64 रनों पर 4 विकेट खो दिए. फिर 100 रनों पर 5 विकेट गिर गए. मतलब टीम के सभी टॉप 5 बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए. यहां से नीतीश ने गियर बदला और टीम को 182 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. नीतीश के बैट से 37 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन निकले.

विराट को आदर्श मानते हैं नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी अपना आदर्श टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. उनका जन्म 26 मई 2003 को हुआ था. यह खिलाड़ी आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है. उनके पास गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने की क्षमता है.

नीतीश कुमार रेड्डी का घरेलू क्रिकेट

नीतीश कुमार रेड्डी का घरेलू क्रिकेट में बढ़िया रिकार्ड है. वो रणजी ट्रॉफी में पिछले 2 सीजन से कमाल कर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 566 रन और 52 विकेट हैं.22 ल‍िस्ट ए मैचों में 403 रन और 14 विकेट हैं. 9 टी20 मैचों में 170 रन और 1 विकेट हैं.