IPL 2024, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 17 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होगी. इस मैच में भारतीय टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास आईपीएल इतिहास का एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका होगा. दरअसल, पंजाब के खिलाफ अगर चहल 3 विकेट लेने में कामयाब होते है तो उनके आईपीएल में 200 विकेट पूरे हो जाएंगे.
बता दें कि आईपीएल में अब तक कोई भी गेंदबाज 200 विकेट नहीं ले सका है. वहीं चहल लीग में इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट चटाकने वाले गेंदबाज हैं, उनके नाम 150 आईपीएल मैचों में 197 विकेट हैं. उनका इस दौरान औसत 21.25 का और इकॉनमी रेट 7.65 का रहा. चहल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/40 है. उन्होंने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था.
मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे है चहल
गौरतलब है कि लीग के मौजूदा सीजन में युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है. उन्होंने पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं. वह पंजाब के खिलाफ अगर एक विकेट भी निकालने में कामयाब हो गए तो बुमराह से पर्पल कैप छीन लेंगे. चहल मौजूदा सिजन के तीन मैचों में दो-दो जबकि एक मुकाबले में तीन शिकार कर चुके है.
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
आईपीएल में चहल के बाद सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो के नाम हैं. उन्होंने 161 मुकाबलों में 183 शिकार किए. ब्रावो आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वहीं अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 185 मैचों में 181 विकेट हासिल किए हैं. चावला मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. अमित मिश्रा और भुवेश्वर कुमार संयुक्त रूप से चौथे नंबर हैं. दोनों 173-173 विकेट झटके हैं. आर अश्विन (172), लसिथ मलिंगा (170), सुनील नरेन (167), रविंद्र जडेजा (156), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें और आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक