IPL 2024: आईपीएल शुरू होने में बस 20 दिन रह गए हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. सीजन के शुरू होने से पहले जानकारी सामने आ रही है कि, सनराइजर्स हैदराबाद अपना कप्तान बदलने जा रही है. सनराइजर्स इस बार टीम की कमान एक धुरंधर खिलाड़ी को सौंपने जा रहा है. ये खिलाड़ी अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बना चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जा सकता है. कमिंस साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम की जगह लेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को आईपीएल 2023 की नीलामी में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. हाल ही में अपनी कप्तानी में कंमिस ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है.
एडेन मार्करम ने पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व किया था, हालांकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह दसवें नंबर पर रही थी. मार्करम ने 13 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की, जिसमें टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली. मार्करम ने जरूर साउथ अफ्रीकी टी20 लीग (SA20) लीग में सनराइजर्स ईस्टरन केप को लगातार दो सीजन में चैम्पियन बनाया है. मगर साउथ अफ्रीकी टी20 लीग और आईपीएल की तुलना करना बेईमानी होगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें