स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सत्र के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपनी कोचिंग स्टाफ में फेरबदल करते हुए एंडी फ्लॉवर को मुख्य कोच नियुक्त किया था. अब 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad) ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को मुख्य कोच बनाया है. विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच रहे ब्रायन लारा (Brian Lara) की जगह लेंगे. इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी है.
बता दें कि, इस वर्ष खेले गए आईपीएल में हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई. आगामी सत्र विटोरी के मार्गदर्शन में टीम अपनी चुनौती पेश करते हुए मैदान पर एक्शन में दिखेगी. इस वर्ष हैदराबाद को 14 लीग मैचों में से सिर्फ चार में जीत मिली जबकि 10 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा. हैदराबाद की टीम 10 टीमों के बीच अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें नंबर पर रही. आईपीएल के 16वें सत्र में फ्रेंचाइजी ने एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को कप्तान बनाया. हालांकि, मार्कराम के नेतृत्व में टीम पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स को ही हरा सकी.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्करम की कप्तानी में हैदराबाद को अपने आखिरी 4 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा कि, हम आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं. जैसा कि लारा के साथ हमारा दो वर्षों का जुड़ाव खत्म हो रहा है, हम उन्हें अलविदा कहते हैं. सनराइजर्स के लिए उनके योगदान के लिए लारा का धन्यवाद. 44 वर्षीय विटोरी पहले 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच थे और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें