IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते रविवार (26 मई) की रात आईपीएल 2024 का खिताब जीता, उसकी इस जीत में टीम के अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का अहम् योगदान रहा. इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ फ़ाइनल बल्कि, पूरे सीजन में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. जिसके चलते अब माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों की जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते है.

वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora)

कोलकाता नाइट राइडर्स के वैभव अरोड़ा ने आईपीएल के 17वें सीजन में कमाल की गेंदबाजी की है. वह साल 2021 से केकेआर की टीम का हिस्सा हैं. उन्हें इस साल टीम ने काफी मौके दिए और इन मौकों को लपकते हुए वैभव ने खुद को साबित भी किया. वैभव ने लीग मैचों की तरह फाइनल मुकाबले में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और लीग के सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर पवेलियन भेजा.

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को एक ऐसे गेंदबाज की तलाश थी जो टीम के लिए डेथ ओवरों के अलावा अंतिम ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी करे और ज्यादा रन न लुटाए, इसलिए टीम ने मिचेल स्टार्क के पीछे 24.75 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था, लेकिन लीग के शुरुआती मैच में स्टार्क कुछ खास कमाल नहीं कर सके. बावजूद इसके KKR को ज्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि वैभव और बाकि गेंदबाज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे.

IPL 2024 में वैभव का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों से आने वाले अरोड़ा ने इस सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क का साथ भी बखूबी निभाया है. उन्होंने मौजूदा सीजन में खेले गए 10 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 9.20 रन की इकॉनमी से रन लुटाए, जबकि, 27 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. वैभव के इस प्रदर्शन के चलते उनकी टीम इंडिया में एंट्री पक्की मानी जा रही है.

हर्षित राणा (Harshit Rana)

दिल्ली के रहने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन कमाल का रहा है. इस सीजन में अपने पहले मैच से ही उन्होंने बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाना शुरू कर दिया था, इसके बाद उन्होंने पूरे लीग में अपनी नपी-तूली गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया. सीजन के फ़ाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 2 विकेट चटकाए, इस दौरान उन्होंने हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को आउट किया.

IPL 2024 में हर्षित क प्रदर्शन

साल 2022 में कोलकाता की टीम से IPL डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने मौजूदा सीजन में खेले गए 13 मैच में कुल 19 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 9.08 रन की इकॉनमी से रन लुटाए, जबकि, 24 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. ऐसे में माना जा रहा है कि हर्षित के लिए भी आईपीएल के बाद टीम इंडिया का दरवाजा खुल सकता है.

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty)

IPL 2024 में कोलकाता के लेग स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपने ओर खींच लिया है. लीग के दौरान वरूण ने अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बैटर्स को अपने फिरकी के जाल में फंसाया और रन नहीं बनाने दिए. कप्तान अय्यर भी उनकी गेंदबाजी की तारीफ में कसीदें पढ़ते नहीं थके.

IPL 2024 में वरुण का प्रदर्शन

बता दें कि मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर पहचाने जाने वाले वरूण सीजन के शुरुआत से ही पर्पल कैप की रेस में थे, हालांकि वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं बन पाए लेकिन वह इस सीजन में मध्य के ओवर्स (7 से 15) के बीच सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वहीं लीग में 21 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. वरुण ने इस संस्करण में 15 मैचों में 19.14 की औसत और 8.04 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है.

वरूण चक्रवर्ती ने साल 2021 में इंडिया के लिए किया था डेब्यू

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडू के लिए खेलने वाले वरूण चक्रवर्ती के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दमपर उन्हें पंजाब किंग्स ने साल 2018 में अपने साथ जोड़ा. साल 2021 में इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना 25 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला था. जबकि इसी साल स्कोटलैंड के खिलाफ नंवबर में आखिरी मैच खेला. तब से टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल पाया. बता दें कि चक्रवर्ती ने भारत के लिए 6 टी20 खेले हैं. जिसमें 2 विकेट ही अपने नाम कर सके. मौजूदा सीजन में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H