IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक भारत के अनकैप्ड युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. अब तक खेले गए 21 मुकाबलों में में यंगस्टर्स ने अपनी टीमों की जीत में कमाल का योगदान दिया है. कई रोमांचक मैच ऐसे रहे, जिसमें यंग प्लेयर्स ने अकेले मैच का रिजल्ट पलट दिया. इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं जो इस बार ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’ अवार्ड के मजबूत दावेदार नजर आ रहे है.

बता दें कि पिछले सीजन में ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’ का अवार्ड राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दिया गया था. यशस्वी जयसवाल ने तब सीजन में अपनी टीम के लिए 14 मैचों में 625 रन बनाए थे. यह अवार्ड पूरे सीजन में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले उस खिलाड़ी को मिलता है, जो फ्यूचर में इंटरनेशनल क्रिकेट का सितारा बनने की क्षमता रखता है. ऐसे में आइये जानते है उन युवा खिलाड़ियों के बारे में जो ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी सीजन’ का अवार्ड जीत सकते हैं.

रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी सीजन अवार्ड के दावेदारों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग है. मौजूदा सीजन में वह अपनी टीम के लिए बड़े हीरो के रूप में सामने आए हैं. अब तक खेले गए 4 मैचों में 92 से अधिक की औसत से 185 रन ठोक चुके रियान पराग ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं.

बता दें कि साल 2019 में पराग ने राजस्थान के लिए डेब्यू किया था, तब से यह राजस्थान के लिए खेलते आ रहे है लेकिन आईपीएल का मौजूदा सीजन उनके लिए काफी खास रहा है. इस सीजन में पराग 2 अर्धशतक लगा चुके है, इनमें दो मैच जिताऊ पारियां भी है. वहीं उनकी 84 रन की एक नाबाद पारी भी है.

अभिषेक शर्मा (सनराइर्ज हैदराबाद)

आईपीएल 2024 में सनराइर्ज हैदराबाद के अभ‍िषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने बीते 4 मुकाबलों में 217.5 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए है. आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज और मौजूदा सीजन की सबसे फास्टेस्ट फिफ्टी (16 गेंदों पर) जड़ने का कारनामा भी अभिषेक कर चुके है. इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर 63 रन है, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. अभ‍िषेक क्रिकेटर युवराज सिंह के भी काफी करीबी हैं, वो कई बार युवराज के साथ जिम करते हुए दिखे हैं. युवराज ने उनको गाइड भी किया है. अभिषेक ने पिछले मैच में चेन्नई के ख‍िलाफ एक ओवर में 27 रन जड़े थे, अभ‍िषेक अपनी धुआंधार पारी की बदौलत इस मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी रहे. ऑरेंज कैप की रेस में अभिषेक 9वें स्थान पर है. बता दें कि अभिषेक शर्मा ऑल राउंडर हैं. ऐसे में वो टीम को स्पिन गेंदबाजी का भी अच्छा विकल्प देते हैं.

मयंक यादव (LSG)

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से सभी को कायल किया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले मयंक लगातार 150 और 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे है. अब तक खेले गए 3 मैचों में उन्होंने 6 विकेट झटके है. इसी के साथ वह पर्पल कैप दौड़ में छठे नंबर पर है. RCB के खिलाफ अपने दूसरे IPL मैच में मयंक ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. यहीं नहीं, लखनऊ के लिए डेब्यू मैच में ही पंजाब के खिलाफ 3 विकेट झटककर वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. इस प्रदर्शन के बाद मयंक न सिर्फ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी सीजन अवार्ड के प्रमुख दावेदारों की फ़ेहरिस्त में शामिल हो गए, बल्कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल करने की चर्चाएं भी हो रही है.

शशांक सिंह (पंजाब किंग्स)

जिस शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने गलती से ऑक्शन 2023 में खरीद लिया था, वो पंजाब के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में शशांक ने 29 बॉल में 61 रन जड़कर ये बता दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं. पंजाब किंग्स के शशांक ने साल 2022 में ही IPL में डेब्यू किया था. 2019 के ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था, बाद में वो राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रहे. लेकिन उनको पंजाब किंग्स के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद पहचान मिली. इस सीजन वो और कितना धमाल मचाते हैं, इसपर भी सबकी नजर रहेगी.

अंगकृष रघुवंशी (KKR)

आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अंगकृष रघुवंशी ने पहले ही मैच में 27 गेंद पर 52 रन जड़कर अपना नाम इत‍िहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. अंडर-19 में टीम इंड‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व कर चुके रघुवंशी ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया. यह आईपीएल में डेब्यू पारी के दौरान दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है, बता दें कि कोलकाता ने उन्हें ऑक्शन के दौरान महज 20 लाख रुपए में खरीदा था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H