IPL 2024: आईपीएल (Indian Premier League) के 17वें सीजन में शनिवार की रात पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब को 21 रन से हराते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की, मैच के दौरान एक समय पर मैच पंजाब के पक्ष में था लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की पंजाब जीता हुआ मैच हर गई. दरअसल, इस मैच में डेब्यू करने वाले लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गति से मैदान पर बवाल काटते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को न सिर्फ आउट किया, बल्कि इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी फेंक डाली. इस प्रदर्शन के बाद उस गेंदबाज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हो रही है.

बता दें कि इस मैच से जब टीम को सबसे ज्यादा विकेट की जरूरत थी तब मयंक ने पहली विकेट के रूप में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया. उसके बाद प्रभसिमरन को आउट कर मैच में .रोमांच पैदा कर दिया. तीसरी विकेट के रूप में जितेश शर्मा को चलता किया। मयंक ने 147 KMKPH डिलीवरी के साथ शुरुआत की और फिर वहां से आगे बढ़ते गए. बता दें कि मयंक ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 kmph की रफ्तार से फेंकी जो आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद बन गई. उस गेंद को धवन खेल भी नहीं पाए.

147 किमी/घंटे की रफ्तार से फेंकी करियर की पहली गेंद

इस मैच में 21 साल के मयंक ने पहली ही गेंद 147 किमी/घंटे की रफ्तार से फेंकते हुए सभी को चौंका दिया था. पारी का 10वां ओवर लेकर आए मयंक ने जॉनी बेयरस्टो को पहली ही गेंद यॉर्कर मारी थी. मयंक ने इस ओवर की तीसरी गेंद 150 की रफ्तार से फेंकी और दिखाया कि उनके पास रफ्तार का खजाना है.

IPL के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम है. शॉन टेट ने 157.71 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी है. वहीं, मयंक आईपीएल इतिहास के केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं जिन्होंने 155 + की रफ्तार के साथ गेंद फेंकना का कमाल किया है. उनसे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ उमरान मलिक कर पाए है. उनके नाम पिछले सीजन में 154.8 किमी/घंटा और 155.7 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है.

  • शॉन टैट – 157.71 किमी/घंटा
  • लॉकी फर्ग्यूसन – 157.3 किमी/घंटा
  • उमरान मलिक – 157 किमी/घंटा
  • एनरिक नॉर्टजे – 156.22 किमी/घंटा
  • मयंक यादव – 155.8 किमी/घंटा
  • उमरान मलिक – 155.7 किमी/घंटा
  • एनरिक नॉर्टजे – 155.1 किमी/घंटा
  • उमरान मलिक – 154.8 किमी/घंटा
  • एनरिक नॉर्टजे – 154.7 किमी/घंटा
  • डेल स्टेन – 154.4 किमी/घंटा
  • कगिसो रबाडा – 154.23 किमी/घंटा

जानिए कौन है मयंक यादव

गौरतलब है कि दिल्ली के 21 साल के युवा क्रिकेटर मयंक यादव को आईपीएल 2022 में लखनऊ ने खरीदा था. 17 जून 2002 को जन्मे मयंक तेज गेंदबाजी के रूप में जाने जाते हैं. मयंक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. पिछले साल हुए अंडर-23 कर्नल सीके नायडु में मयंक ने जोरदार प्रदर्शन किया था. मयंक ने 6 मैच में ही 15 विकेट अपने नाम किए थे. इसमें छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक ही मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने 66 रनों का योगदान दिया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H