IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में मात देने के साथ तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली. वहीं इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया.

बता दें कि IPL 2024 में विराट कोहली ने 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. कोहली ने 62 चौके और 38 छक्के लगाए. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ दूसरे नंबर पर रहे. गायकवाड़ ने 15 मैचों की 14 पारियों में 53.00 की औसत और 141.16 स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए. आइए जानते है उन 10 बल्लेबाजों के बारे में जो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे.

IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

POSPLAYERTEAMMATRUNSSR10050
1Virat KohliRCB15741154.6915
2Ruturaj GaikwadCSK14583141.1614
3Riyan ParagRR16573149.2104
4Travis HeadSRH15567191.5514
5Sanju SamsonRR16531153.4605
6Sai SudharsanGT12527141.2812
7K L RahulLSG14520136.1204
8Nicholas PooranLSG14499178.2103
9Sunil NarineKKR15488180.7413
10Abhishek SharmaSRH16484204.2103

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H