IPL 2024: इस आर्टिकल में उन 10 बल्लेबाजों से मिलिए, जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. नंबर एक पर अभिषेक शर्मा काबिज रहे.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन खत्म हो गया है. इस सीजन 74 मैचों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच चेपॉक में खेला गया था, जिसमें KKR ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और इस लीग में अपनी तीसरी ट्रॉफी जीती. इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में इस टीम ने 2012, 2014 में भी खिताब जीता था. इस सीजन कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनके बल्लेबाजों ने पूरे सीजन कमाल किया. इस बार छक्कों की बारिश भी हुई.

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का जलवा दिखा है. टॉप 10 में SRH के 3 बल्लेबाज हैं. नंबर एक पर 23 साल के अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने पहले मैच से ही विस्फोटक अंदाज दिखाया और इस सीजन 42 छक्के ठोके. वे आईपीएल इतिहास के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर बन गए हैं.

IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

  1. अभिषेक शर्मा (SRH)16 मैचों में 484 रन और 42 सिक्स
  2. विराट कोहली (RCB) 15 मैचों में 741 रन और 38 सिक्स
  3. हेनरिक क्लासेन (SRH) 16 मैचों में 479 रन और 38 सिक्स
  4. निकोलस पूरन (LSG) 14 मैचों में 499 रन, 36 सिक्स
  5. रियान पराग (RR) 15 मैचों में 573 रन, 33 सिक्स
  6. सुनील नरेन (KKR) 14 मैचों में 488 रन, 33 छक्के
  7. रजत पाटीदार (RCB)13 पारियों में 395 रन , 33 सिक्स
  8. ट्रेविस हेड (SRH) 15 मैचों में 567 रन और 32 सिक्स
  9. शिवम दुबे (CSK) 14 मैचों में 28 सिक्स
  10. जैक फ्रेजर मैकगर्क (DC) 9 मैचों में 28 सिक्स

यह भी पढ़ें : गांजा तस्करी का मास्टर माइंड फरार, 11 लाख के गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार…