IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 19 मुकाबले हो चुके हैं. 22 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक कमाल देखने को मिले हैं. पिछले मैचों में साफ दिखा कि जहां एक तरफ भारतीय युवा खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ विदेश दिग्गज भी कमाल कर रहे हैं. हम आपके लिए उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी टीम के लिए गजब का खेल दिखाया और विरोधी टीम के रणनीति की धज्जियां उड़ा कर रख दीं.

  1. सुनील नरेन (KKR)

दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन अपना जादुई गेंदबाजी को लेकर फेमस हैं. उनकी फिरकी पढ़ पाना आसान नहीं होता, लेकिन इस सीजन इस खिलाड़ी ने बल्ले से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. वे अब तक 3 मैचों में 44 की औसत से 134 रन बना चुके हैं. खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट भी 200 से ऊपर का रहा है, इस सीजन उन्होंने एक फिफ्टी भी ठोकी है.

2. हेनरिक क्लासेन (SRH)

साउथ अफ्रीका से आने वाला यह विस्फोटक बैटर एसआरएच का हिस्सा है. वे विकेटकीपिंग के साथ बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. क्लासेन ने अब तक 4 मैचों में 177 रन बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत 88 का है, इस बैटर ने 203 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 17 छक्के जड़े हैं.

3. डेविड वॉर्नर (DC)

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर डेविड वार्नर तगड़े फॉर्म में हैं. वे बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. इस सीजन दिल्ली के लिए वे 4 मैच में 37 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट 148 रन बना चुके हैं. उनके बैट से 15 चौके और 9 शानदार छक्के निकले हैं.

4. कागिसो रबाडा (PBKS)

कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. वो इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए धारदार गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों में अब तक 8.81 की इकॉनमी से 6 विकेट अपने नाम किए हैं. वो इस सीजन सबसे ज्यादा शिकार करने वाले तीसरे बॉलर भी हैं.

5. मुस्ताफिजुर रहमान (CSK)

मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं. उनके पास बढ़िया कटर और स्लोअर बॉलिंग है. वे धोनी की टीम सीएसके के लिए इस सीजन 8.83 की इकॉनमी से 3 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.