IPL 2024: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल कमाल कर रहे हैं. वो इस सीजन 6 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकटे लेने वाले इस गेंदबाज के नाम एक ऐसा रिकार्ड दर्ज हुआ है, जिसे वो पसंद नहीं करेंगे. अब चहल आईपीएल के उन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिनके खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगे. आईपीएल में 200 प्लस छक्के खाने की लिस्ट में चहल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर पीयूष चावला हैं, जिनके खिलाफ 211 सिक्स लगे हैं.
151 वें मैच में खाया 200वां छक्का
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के अपने 151वें मैच में यह अनोखा दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने आईपीएल में अब तक 3305 गेंद फेंकी हैं, जिनमें से 200 छक्के खाए. इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अमित मिश्रा जैसे स्पिनर भी शामिल हैं.
वो गेंदबाज, जिनके खिलाफ बल्लेबाजों ने लगाए 200 से ज्यादा छक्के
- पीयूष चावला (MI) – 211 छक्के
- युजवेंद्र चहल (RR) – 200 छक्के
- रवींद्र जडेजा (CSK) – 198 छक्के
- आर अश्विन (RR)- 189 छक्के
- अमित मिश्रा (DC)- 182 छक्के
आईपीएल में चहल का रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल 6 मैचों में 11 शिकार करके पर्पल कैप की रेस में नंबर एक पर आ गए हैं. आईपीएल करियर के 151 मैचों में उन्होंने 21.31 की औसत और 7.66 इकॉनमी से 198 विकेट झटके हैं. 40 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन हैं