IPL 2024: आईपीएल में लीग चरण के समाप्त होने के बाद आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू गए है. सीजन के पहले क्वालिफायर मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत जारी है. प्लेऑफ स्टेज में पहले क्वालीफायर के बाद राजस्थान रॉयल (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कल एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस दौरान RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा.

विराट के पास IPL में 8 हजारी बनने का मौका

बता दें कि RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में अपने 8000 रन पूरे करने से सिर्फ 29 रन दूर हैं. विराट आरसीबी की ओर से पारी की शुरुआत करते हैं, ऐसे में वो राजस्थान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगर 29 रन बना लेते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. ऐसा कारनामा अब तक कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है. विराट को पास अब आईपीएल 2024 में मौका होगा कि वो ये कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.

IPL में 8 शतक ओर 55 अर्धशतक लगा चुके हैं विराट

विराट कोहली अब तक आईपीएल में कुल मिलाकर 7971 रन अपने नाम कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने 251 मैचों की 243 पारियां खेली हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन का है। विराट कोहली ने आईपीएल में 38.69 के औसत से रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 131.95 का है. वे अब तक इस टूर्नामेंट में 8 शतक ओर 55 अर्धशतक लगा चुके हैं.


IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

रैंकखिलाड़ीरन
1विराट कोहली7971
2शिखर धवन6769
3रोहित शर्मा6628
4डेविड वार्नर6565
5सुरेश रैना5528

इस कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर सकते है विराट

गौरतलब है कि 8 हजारी बनने के अलावा विराट कोहली के पास अपने ही बनाए गए एक कीर्तिमान को ध्वस्त करने का भी मौका है. दरअसल, विराट ने साल 2016 के IPL में बल्ले ने धमाल मचाया था. उस सीजन में उन्होंने 16 मैच खेलकर 973 रन बनाए थे, जो आज भी आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है.

IPL 2024 में 708 रन बना चुके हैं विराट

IPL 2024 की बात की जाए तो 2016 की तरह इस सीजन में भी विराट बल्ले से जमकर रन बरसा रहे है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि वह इस साल अब तक 14 मुकाबले खेलकर 708 रन बना चुके है. वे अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 700 का आंकड़ा पार किया है. उन्हें यहां से अभी 266 रनों की जरूरत है. जो कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए तीन मैच में बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इसके लिए कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी. इतना ही नहीं, उनसे शतक की भी दरकार होगी लेकिन विराट अगर ऐसा करने से चूक गए तो फिर उन्हें अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा. देखना होगा कि अगले मैच में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H