IPL 2024: आज आईपीएल-17 का 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है. इस मैच में SRH के लिए खेल रहे आंध्र के अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने अपनी टीम के लिए संकटमोचन बनकर सामने आए. उन्होंने दबाव भरे हालातों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम् योगदान दिया. अपनी पारी के दौरान रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने चार चौके और पांच बड़े-बड़े छक्के लगाकर सनसनी फैला दी है.

कौन हैं नीतिश कुमार रेड्डी?

बता दें कि 26 मई 2003 को आंध्रप्रदेश की कोस्टल सिटी विशाखापट्टनम में जन्में नीतीश का पूरा नाम काकी नीतीश कुमार रेड्डी है, बड़े हिट लगाने के साथ-साथ वह मीडियम फास्ट बॉलिंग और विकेटकीपिंग भी करते हैं. नितीश आंध्रप्रदेश के लिए 17 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 20.96 की औसत और एक शतक और दो अर्धशतकों के साथ 566 रन बनाए हैं. उन्होंने इन मैचों में 22.96 की औसत से 52 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2020 में केरल के खिलाफ आंध्र के लिए पदार्पण किया, निचले क्रम में 60 गेंदों में 39 रन बनाकर आंध्र को सात विकेट से जीत दिलाने में मदद की. नीतीश रेड्डी को 22 लिस्ट ए मैच का भी अनुभव है.

IPL 2023 में SRH से जुड़े रेड्डी

गौरतलब है कि साल 2023 के ऑक्शन में हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. IPL 2023 में उन्हें सिर्फ दो ही मुकाबले खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. टीम ने उन्हें बतौर गेंदबाज इस्तेमाल किया था, लेकिन विकेट भी नहीं मिल पाया था. लेकिन CSK के खिलाफ इस सीजन उन्हें डेब्यू करने का चांस मिला. पहले मैच में उन्होंने नाबाद 14 रन बनाए और अब अपने दूसरे IPL में मैच शानदार अर्धशतक ठोक सनसनी मचा दी है. अनुभवी भारतीय टेस्ट बल्लेबाज और आंध्रप्रदेश के पूर्व कप्तान हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया पर नीतीश की पारी की जमकर तारीफ की है.

मैच में क्या हुआ?

इस मैच की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतिश कुमार रेड्डी (64 रन) के अर्धशतक की बदौलत 9 विकेट खोकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले. उनके अलावा हर्षल पटेल और सैम करन ने दो-दो विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला. नीतिश के अलावा अब्दुल समद ने 25 और ट्रेविस हेड ने 21 रन का योगदान दिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H