स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया की सबसे महंगी T20 लीग आईपीएल के के 17वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, टूर्नमेंटक के पहले मुकाबले में 5 बार की टाइटल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होगी. इस बार सभी की नजरे पूर्व भारतीय टीम और CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर रहने वाली है, क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह साल धोनी के आईपीएल करियर का आखरी सीजन हो सकता है. इस बीच टूर्नामेंट से पहले धोनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने नए सीजन में नया रोल अदा करने की बात कही है. सोमवार को फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “नए सीज़न और नई ‘भूमिका’ के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!” यह स्पष्ट नहीं है कि उनका नया रोल क्या होगा? हालांकि, जब धोनी ने कहा कि उनकी ‘नई भूमिका’ होगी, तो यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई.

बता दें कि इन दिनों स्टार क्रिकेटर अपनी पत्नी साक्षी के साथ जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में शिरकत कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. वहीं आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी. इसके बाद हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए उनकी ट्रेनिंग के वीडियो वायरल हुए थे.

धोनी के फैंस लगा रहे हैं अंदाजा

धोनी की इस फेसबुक पोस्ट के बाद उनके फैंस इसे आगामी आईपीएल से जोड़कर देख रहे हैं. फेसबुक पर कुछ ने लिखा कि धोनी ओपनिंग करने वाले हैं. वहीं कुछ का कहना है कि धोनी संन्यास लेकर कोच बन सकते हैं. वहीं कुछ फैंस का मानना है कि यह पोस्ट धोनी की प्रोडक्शन कंपनी को लेकर भी हो सकता है. बहरहाल धोनी ने अपनी पोस्ट से यह भी बता दिया कि वह जल्द ही सस्पेंस खुल देंगे और यह बता देंगे कि वह किस सीजन और रोल की बात कर रहे हैं.

CSK 9वीं बार खेलेगी उद्घाटन मैच

गौरतलब है कि चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के आगामी सीजन में पहला मैच खेलेगी. इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है. आईपीएल के पिछले सीजन में धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवां खिताब जिताया था. फाइनल मुकाबले में टीम ने गुजरात टाइटंस को मात देकर टाइटल अपने नाम किया था. जबकि कई लोगों ने अनुमान लगाया कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने वाले हैं, उन्होंने सीएसके की अंतिम जीत के बाद घोषणा की कि वह उस प्यार के लिए खेलना जारी रखेंगे जो उन्हें मिला है.

धोनी का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय करियर में धोनी ने 300 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की और उसमें उनकी जीत का प्रतिशत 50 फीसद से ऊपर रहा है. वनडे, टी-20 और टेस्ट मिलाकर धोनी ने 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. इसमें से 178 मैचों में जीत मिली, जबकि 120 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब अपने नाम किया. इस साल आईपीएल में फैंस एक बार फिर धोनी को पुराने अंदाज में देखने के लिए उत्साहित हैं. हालांकि, यह उनके करियर का आखिरी आईपीएल हो सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक