IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 धीरे-धीरे अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है. इस बीच लगातार 6 हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर सबसे आखिर में मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार पांच जीत दर्ज कर प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है. RCB के इस कमबैक को देखकर सभी हैरान है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराने के बाद RCB 13 मैच में 12 अंक के साथ टीम तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इस बीच तेज गेंदबाज ने यश दयाल ने RCB की इस जीत के पीछे के राज का खुलासा किया है.

किसी पर नहीं उठाई अंगुली

दिल्ली के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल ने मैच के बाद कहा कि पिछले कुछ मैचों में हमारे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ मैचों में आक्रामक होकर खेलना शुरू कर दिया है. यह हमारे लिए बड़ा सकारात्मक पक्ष रहा है. यश ने बताया कि सबसे अच्छी बात यह रही कि हार के दौरान भी हमने किसी साथी पर अंगुली नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि जब आप लगातार मैच हारते हैं, जैसा कि हमारे साथ हुआ, तो मनोबल थोड़ा कम हो जाता है, लेकिन टीम का माहौल लगातार सपोर्टिव था. इसके साथ हमारी आक्रामक सोच ने हमें विनिंग ट्रैक वापस आने में मदद की.

RCB को जीतने होंगे सभी मैच

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंक के साथ वक्त अंक तालिका में नंबर 5 पर है. यानी टीम अगर अपना अगला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से जीत जाती है तो उसके पास कुल 14 अंक हो जाएंगे. लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि बाकी मैचों के परिणाम आरसीबी के हिसाब से आएं, वहीं टीम सीएसके को एक बड़े अंतर से हराए. क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स के पास पहले से ही 14 अंक हैं. ऐसे में नेट रन रेट पर मामला फंसेगा और जिस टीम का एनआरआर ज्यादा होगा, वो टीम टॉप 4 में चली जाएगी.

अब तक केवल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ही ऐसी टीम है, जो आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में है, बाकी 3 स्पॉट के लिए टीमों के लिए ​रस्साकशी जारी है. देखना होगा​ कि आरसीबी क्या इस बार प्लेऑफ में जाने में कामयाब हो पाती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक