स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Indian opener batsman Prithvi Shaw) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का साथ छोड़ सकते हैं. आईपीएल निलामी (IPL Auction 2024) से पहले फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने के बारे में विचार कर रही है, जिसके कारण शॉ नई टीम का दामन थाम सकते हैं. दिसंबर में आईपीएल 2024 की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले दाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज शॉ के दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं.
बता दें कि, आईपीएल में अपने मजबूत करियर की शुरुआत के बावजूद शॉ दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. ऐसे में उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें रिलीज करने की संभावना है. अगले वर्ष आईपीएल में प्रशंसक शॉ को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेलते हुए देख सकते हैं. दुबई (Dubai) में 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी प्रक्रिया में सनराइजर्स हैदराबाद शॉ पर दांव लगाने के बारे में सोच रही है. खिलाड़ियों को रीटेन और रिलीज करने की समय सीमा 15 नवंबर है, इससे पहले लीग की फ्रेंचाइजी सक्रिय रूप से रणनीतिक कदम उठाने लगी हैं.
गौरतलब है कि 24 वर्षीय शॉ ने वर्ष 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था. इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताबा दिलाया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ काफी समय तक खुद को निखारा. उन्होंने आईपीएल के पहले संस्करण में ही नौ मैचों में 245 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से अधिक था. इसके अलावा आईपीएल 2021 में उन्होंने 160 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे. आईपीएल में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनका सफर अब जल्द ही समाप्त हो सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक