IPL 2025 1st Match KKR vs RCB Playing 11: आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच होना है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11, हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी, आइए जान लेते हैं.

IPL 2025 1st Match KKR vs RCB Playing 11: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच KKR vs RCB के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होगा. इस मैच पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि एक तरफ जहां विराट कोहली होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जलवा दिखाएगी. पहला मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा. सभी क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं कि पहले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी. आरसीबी नए कप्तान रजत पाटीदार के साथ मैदान में उतर रही है वहीं केकेआर की कमान रहाणे के हाथों में है. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी पूरी डिटेल

आरसीबी के लिए कौन करेगा ओपनिंग?

आरसीबी के लिए विराट कोहली के साथ फिलिप साल्ट ओपनिंग कर सकते हैं. दोनों बल्लेबाज तूफानी बैटिंग करने के लिए पहचाने जाते हैं. तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल फिर चौथे नंबर पर कप्तान पाटीदार आ सकते हैं.

KKR के लिए कौन करेगा ओपनिंग?

पहले मैच में केकेआर के लिए सुनील नरेन औ क्विंटन डी कॉक ओपनिंग कर सकते हैं. पिछले सीजन फिल साल्ट और नरेन ने यह भूमिका अदा की थी, इस बार डी कॉक साल्ट की जगह ले सकते हैं. फिर तीसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर, चौथे पर कप्तान रहाणे और 5वें नंबर पर रिंकू सिंह नजर आ सकते हैं.

IPL में RCB vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल खेले गए मैच- 35
केकेआर जीता- 21
आरसीबी जीती- 14

कैसी होगी ईडन गार्डन की पिच? (Pitch Report Of Eden Gardens)

ईडन गार्डन में RCB vs KKR का यह मैच होगा, जहां बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. यहां की आउटफील्ड काफी तेज है. बल्ले से लगते ही गेंद गोली की रफ्तार से भागती है. इस मैदान पर खूब रन बनते हैं. कोलकाता के इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 95 मैच हुए, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 39 जबकि चेज करे वाली टीमों ने 56 मुकाबले जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 167 है. जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है.

IPL 2025 के पहले मैच RCB vs KKR के लिए संभावित प्लेइंग 11

केकेआर की प्लेइंग 11- सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

आरसीबी की प्लेइंग 11- विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.