Aiden Markram: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने आईपीएल 2025 में दमदार बैटिंग का नजारा पेश किया है. SRH की मालिकन काव्या मारन ने नीलामी से पहले इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था, अब वो शायद पछता रही होंगी.
Aiden Markram: आईपीएल 2025 में पिछले सीजन की रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खराब हो रखी है. टीम 7 में से 5 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर है. अब यह टीम प्लेऑफ में तभी जाएगी जब अपने बचे हुए सभी मैच जीतेगी. काव्या मारन की इस टीम को कहीं ना कहीं एक गलती भारी पड़ी है. ये गलती कुछ और नहीं बल्कि एडेन मार्करम को रिलीज करना है, फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था.
दाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 2023 में हैदराबाद की कप्तानी भी की थी, लेकिन कमिंस के आने के बाद फ्रेंचाइजी ने 2025 के लिए इस खिलाड़ी से किनारा कर लिया. जब मेगा ऑक्शन में मार्करम गए तो उन्हें LSG ने 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया था और अब ये LSG के लिए धमाल मचा रहा है. मार्करम ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि उन्हें छोड़ना SRH की सबसे बड़ी भूल थी.
सीजन का चौथा अर्धशतक जमाया
आईपीएल 2025 के सीजन मार्करम का बल्ला धमाल मचा रहा है. 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जोरदार पारी खेली. उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 60 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की. मार्करम ने 33 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। यह इस सीजन में उनका चौथा अर्धशतक है.
मार्करम का प्रदर्शन इस सीजन कैसा है?
मार्करम ने अपनी पिछली 6 पारियों में से 4 में अर्धशतक लगाए हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने कई मैचों में जीत दर्ज की है. अगर टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 में जीत हासिल की है. पॉइंट्स टेबल में LSG फिलहाल पांचवें स्थान पर है.
मैच खेले- 9
रन- 326
औसत- 36.22
अर्धशतक- 4
गेंदबाजी- 2 विकेट
पछता रही होंगी काव्या मारन!
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम का फॉर्म देखकर SRH की मालकिन कहीं ना कहीं पछता जरूर रही होंगी. क्योंकि ये खिलाड़ी लखनऊ के लिए मैच विनर बनकर उभऱा है. वहीं SRH का टॉप ऑर्डर इस सीजन ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. अगर मार्करम के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वो 53 मैचों में 31.45 की औसत से 1321 रन बना चुके हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें