IPL 2025 ALL Teams Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा. इससे पहले सभी दस टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने वाली हैं. आइए जानते हैं कि 10 फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन सूची में किन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रही हैं.
IPL 2025 ALL Teams Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ ही घंटों बाद सभी दस टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने होगी. बीसीसीआई ने सभी टीमों को अल्टीमेटम दिया है कि 31 अक्टूबर तक अपने रिलीज और रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सबमिट कर दें. पिछले एक हफ्ते से तमाम तरह की खबरें सामने आई हैं. इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है. इनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, फाफ डु प्लेसिस जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल हैं. सवाल यही है कि आखिर टीमें किन-किन प्लेयर को रिटेन करने जा रही हैं, आइए जानते हैं…
अधिकतम 6 खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन
नए रिटेंशन नियमों के तहत एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. इनमें कम से कम एक अनकैप्ड का होना जरूरी है. सभी टीमों को एक RTM भी मिलेगा, जिसकी मदद से वो ऑक्शन में अपना पसंदीदा खिलाड़ी वापस पा सकते है. महेंद्र सिंह धोनी इस बार अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर दिख सकते हैं. आए जानते हैं कि सभी टीमों की संभावित रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन प्लेयर शामिल हैं.
सभी 10 टीमों की संभावित रिटेंशन लिस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती,
रमनदीप सिंह/हर्षित राणा (अनकैप्ड)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, एमएस धोनी (अनकैप्ड), समीर रिज़वी (अनकैप्ड).
मुंबई इंडियंस (MI)
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, अंशुल कंबोज/नेहाल वढेरा (अनकैप्ड)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटन्स (GT)
शुबमन गिल (कप्तान), राशिद खान, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया/एम शाहरुख खान (अनकैप्ड).
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, यश दयाल (अनकैप्ड)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल (अनकैप्ड)
पंजाब किंग्स (PBKS)
सैम करन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह (अनकैप्ड), आशुतोष शर्मा (अनकैप्ड)
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान (अनकैप्ड), आयुष बदोनी (अनकैप्ड)