IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस लीग की टीमों से बातचीत शुरू कर दी, ताकि उनसे सलाह-मशविरा किया जा सके. बीसीसीआई को यह पता कर रहा है कि कितने खिलाड़ी रिटेन किए जाने चाहिए, कितना बजट होना चाहिए और मेगा ऑक्शन कैसे होना चाहिए. इस बीच 24 जुलाई को एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें IPL फ्रेंचाइजी ने BCCI से हर 5 साल में मेगा ऑक्शन कराने की मांग की है. अभी तक हर तीन साल में मेगा ऑक्शन होता है. बुधवार यानी 24 जुलाई को बोर्ड ने मेगा ऑक्शन पर फीडबैक सेशन रखा था था, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजीज के ऑफिशियल शामिल हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेगा ऑक्शन 3 साल के बजाय 5 साल में होना ज्यादा फायदेमंद है. इससे फ्रेंचाइजी को अनकैप्ड खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा. इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी ने प्लेयर्स के रिटेंशन को 4 से 6 और 8 राइट टू मैच कार्ड की मांग भी की है.

IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइजीज की 3 बड़ी मांग?

IPL में फिलहाल हर तीन साल में मेगा ऑक्शन होता है, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने इसका समय 2 साल बढ़ाने की मांग की है. यानी हर 5 साल में मेगा ऑक्शन होना चाहिए.

लगभग सभी टीमों ने बोर्ड के सामने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग की,  अभी फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.

अभी टीमों को 3 मैच टू राइट कार्ड दिए जाते हैं, जिन्हें बढ़ाकर 8 करने की मांग की गई है. इसके साथ ही टीमें चाहती हैं कि खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर उनकी ऑक्शन प्राइज बढ़ाने या घटाने का अधिकार मिले.

प्राइज मनी घटाने और बढ़ाने का अधिकार दिया जाना चाहिए

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी की तरफ से मांग की गई है कि टीम को 2 मेगा ऑक्शन के बीच प्लेयर्स के साथ सीधे तौर पर उनके वेतन को परफॉरमेंस के बेस पर ऊपर-नीचे करने का अधिकार दिया जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो टीमों के पास अपने बड़े प्लेयर को रिटेन करने का मौका होगा. इससे उन खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा, जो पहले बेस प्राइस या कम रकम पर खरीदा गया था,  उदाहरण के लिए रिंकू सिंह, जिन्हें कोलकाता ने 55 लाख में खरीदा था, जबकि उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. अगर टीमों को यह अधिकार मिल गया तो कम बेस प्राइज पर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो सकती है, क्योंकि टीमें उनका पैसा बढ़ा पाएंगी.