IPL 2025: आईपीएल का इतिहास 17 साल पुराना है. 2008 में इस लीग का पहला सीजन खेला गया था, तब से लेकर अब तक इस लीग का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. पहले जहां 200 रन जीत के लिए बढ़िया माने जाते थे, वहीं अब 250 रन बनना आम बात हो गई है. 18वें सीजन में बेखौफ बैटिंग हो रही है. अब तक हुए 6 मैचों में ही इसकी झलक दिख गई है. आइए जानते हैं 6 मैचों में कितने चौके-छक्के लगे.

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन की शुरुआत से ही बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं. इस बार बेखौफ और निडर क्रिकेट देखने को मिल रहा है. गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगा कि अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में 6 बार 200 से ज्यादा के स्कोर बने हैं. गौर करने वाली बात ये है कि यह 6 स्कोर भी सिर्फ 3 मैच में आए हैं, यानि मैच की दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा पार हुआ है.

अब तक कितने छक्के-चौके लगे

विस्फोटक बल्लेबाजी का आलम यह है कि 74 मैच वाले सीजन में सिर्फ छठे मैच तक ही 133 छक्के और 205 चौके लग चुके हैं, जो बताता है कि गेंदबाजी बेहद मुश्किल हो गई है. तीन बल्लेबाज शतक ठोक चुके हैं, जबकि 15 से ज्यादा खिलाड़ियों ने फिफ्टी बनाई है.

IPL 2025 में अब तक हुए मैचों का लेखा जोखा

  1. पहला मैच KKR vs RCB

यह मुकाबला KKR vs RCB के बीच हुआ था, जिसमें केकेआर ने 175 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

  1. दूसरा मैच- SRH vs RR

इस मैच में हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बना दिए थे, जिसके बाद राजस्थान की टीम 242 तक पहुंच सकी और 44 रनों से मैच हार गई.

  1. तीसरा मैच- MI vs CSK

इस मैच में मुंबई ने 20 ओवरों में 155 रन किए थे. चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवरों में यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.

  1. चौथा मैच- DC vs LSG

यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ, जिसमें lsg ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 209 रन किए थे. दिल्ली ने 19.3 ओवरों में 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी.

  1. पांचवा मैच- PBKS vs GT

पंजा किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 232 रन तक पहुंच सकी और 11 रनों से मैच हार गई.

  1. छठा मैच- RR vs KKR

इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए, केकेआर ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया.