IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. इस सीजन में 2 बड़े बदलाव दिखने वाले हैं. बीसीसीआई ने गेंद पर लार के यूज पर लगा बैन हटा दिया है.

IPL 2025: 22 मार्च से शुरू होने जा रही आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने 2 नए नियम लागू किए हैं. बोर्ड ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर से बैन हटा दिया है. इसके अलावा आईपीएल मैच की दूसरी पारी में 11 ओवर के खेल के बाद दूसरी गेंद का यूज किया जाएगा. ये दोनों फैसले मुंबई में हुई कप्तानों और मैनेजर्स की बैठक में लिए गए हैं, जिन पर सभी कप्तानों ने सहमति दी. दोनों ही फैसले गेंदबाजों को राहत देने वाले हैं. इतना ही नहीं इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी जारी रहेगा. इस नियम को हटाने की मांग थी.

20 मार्च को कप्तानों के साथ हुई बैठक में तय किया गया है कि आईपीएल मैच की दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. यह फैसला रात के मैचों में ओस के प्रभाव को कम करने और गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन का मौका देने के लिए लिया गया है.इससे टॉस जीतने वाले कप्तान को ओस का फायदा कम मिलेगा. बॉलर आखिर के ओवरों में गेंद पर कंट्रोल रख पाएंगे, जिससे बल्लेबाज आसानी से रनों की बारिश नहीं कर पाएंगे.

लार के इस्तेमाल पर से बैन हटा

कोविड महामारी के दौरान लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया था. अब इस बैन को हटा दिया गया है, जिससे गेंदबाज गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों मोहम्मद शमी, वर्नोन फिलेंडर और टिम साउदी ने लार के उपयोग की वकालत की थी. लार के उपयोग से गेंदबाजों को स्विंग और रिवर्स स्विंग में मदद मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. कुल मिलाकर यह दोनों फैसले गेंदबाजों को राहत देने वाले हैं.

मोहम्‍मद शमी ने की थी मांग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान मोहम्‍मद शमी ने गेंद पर थूक के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटाने की मांग की थी. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत के बाद शमी ने कहा था ‘हम रिवर्स स्विंग की कोशिश कर रहे थे, मगर गेंद पर सलाइवा लगाने की अनुमति नहीं है. हम अपील कर रहे थे कि सलाइवा लगाने दो ताकि हम रिवर्स स्विंग को फिर से खेल में ला सकें जिससे कि मामला मजेदार हो.’ शमी ने आईसीसी के सामने यह मांग रखी थी, जो बीसीसीआई ने सुनी और आईपीएल 2025 में गेंद पर लार लगाने की अनुमति दे दी है. अब देखना होगा कि गेंदबाज इसका कितना फायदा उठा पाते हैं.