IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच दोबारा शुरू होने की तैयारी शुरू हो गई है. बीसीसीआई की कोशिश है कि 25 मई को ही फाइनल कराया जाए. इसके लिए वो खास प्लान के साथ नया शेड्यूल जारी कर सकता है. बीती 7 मई से भारत-पाकिसतान के बीच तनाव चल रहा था, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 सीजन को बीच में ही रोककर 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. मगर अब एक बार फिर बचे हुए मैचों को शुरू करने की तैयारी तेज है.

11 मई को आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने सभी टीमों को निर्देश दिया है कि वे मंगलवार तक अपने-अपने आयोजन स्थलों पर रिपोर्ट करें. बोर्ड ने मौखिक रूप से फ्रेंचाइजियों को जानकारी दी है कि वो जल्द ही नया शेड्यूल जारी होगा. बोर्ड का उद्देश्य 25 मई तक टूर्नामेंट को समाप्त करना है.
क्या है BCCI का नया प्लान?
आईपीएल में लीग स्टेज के 12 मैचों के समेत कुल 16 मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में बीसीसीआई डबल हेडर के साथ फाइनल को 25 मई के दिन ही खत्म करना चाहेगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सभी फ्रेंचाइजियों को मंगलवार तक अपनी टीमों को आयोजन स्थलों पर रिपोर्ट करने को कहा गया है. पंजाब किंग्स के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा.’
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी पर फोकस
आईपीएल स्थगित होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अपने-अपने देशों को लौट गए थे. अब फ्रेंचाइजियां उन्हें वापस लाने की व्यवस्था कर रही हैं. BCCI सभी टीमों से यह कंफर्म कर रहा है कि बचे हुए मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ी जो स्वदेश लौट गए हैं वो भारत आ सकते हैं या नहीं. 10 मई यानी शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को दोबारा शुरू करने पर विचार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें