IPL 2025 Betting: आईपीएल (IPL) फिर शर्मसार हुआ है। आईपीएल-2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai Super Kings and Punjab Kings) मैच के दौरान सट्टेबाजी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से 20 हजार नकद और 5 मोबाइल फोन समेत कई चीजें जब्त की हैं।

अमेरिका ने भारत की दिल खोलकर तारीफ कीः चीन पर 125% टैरिफ लगाने के बाद वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट बोले- इंडिया और हमारा रिश्ता…?

बीते मंगलवार चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इसमें पंजाब ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच के दौरान दिल्ली में सट्टेबाजी हो रही थी। जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। चेन्नई-पंजाब मैच के दौरान नरेला के स्वतंत्र नगर में सट्टा खेला जा रहा था।

‘न बिरयानी, न आराम… 2-3 महीने आतंकी तहव्वुर राणा का हो ‘काम तमाम’: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों का फूटा गुस्सा

रिपोर्ट अनुसार नरेला स्थित स्वतंत्र नगर से दिल्ली पुलिस ने 2 सट्टेबाजों को रंगेहाथ पकड़ा है। इनमें से एक व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो सट्टेबाजी में पैसे के लेन-देन का हिसाब रख रहा था। वहीं तेजिंदर सिंह उस कम्यूनिकेशन बॉक्स को ऑपरेट कर रहा था, जिससे कई सारे मोबाइल फोन कनेक्ट थे। 5 मोबाइल फोन, 500-500 के नोटों में 20 हजार नकद, एक कम्यूनिकेशन बॉक्स भी जब्त किया है।

Tariff पर ट्रंप का यू-टर्नः 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोका, भारत समेत 75 देशों को राहत, जानें आखिर क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति को पीछे खींचने पड़े अपने कदम

आरोपियों के पास से एक डायरी भी जब्त हुई है, जिसमें सट्टेबाजी का हिसाब लिखा जा रहा था और एक एलईडी टीवी भी मिला है। बता दें कि IPL 2025 के दौरान दिल्ली पुलिस का स्पेशल स्टाफ सट्टेबाजी को रोकने के लिए काफी सक्रिय है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से भी एक सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Waqf Law: वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को होगी सुनवाई, सबसे पहले सुनी जाएगी ओवैसी की याचिका, अबतक 20 पिटीशन हो चुका है दाखिल

किसने दी जानकारी

8 अप्रैल की शाम एक व्यक्ति ने अपना नाम गुप्त रखते हुए पुलिस को सट्टेबाजी की जानकारी दी थी। पुलिस को यह जानकारी 8 अप्रैल को चेन्नई-पंजाब मैच शुरू होने से करीब एक घंटा पहले ही मिल गई थी। इस व्यक्ति ने बताया कि मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए सट्टेबाजी गिरोह चलाया जा रहा है। यह जानकारी सच निकली और पुलिस ने उसी रात करीब 10:40 के समय पर रेड कर दी।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m