MI vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और अब बारी है मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर की। वैसे तो ये मैच रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली का टैग लेकर आता था, लेकिन इस बार फोकस एक और खिलाड़ी पर होगा और वो खिलाड़ी हैं भुवनेश्वर कुमार। जी हां, इस बार भुवी RCB की ओर से खेल रहे हैं और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने से बस एक विकेट दूर हैं। जैसे ही वो एक और बल्लेबाज को चलता करेंगे, वो IPL के टॉप-3 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री मार लेंगे।

चहल का जलवा बरकरार, लेकिन भुवी भी कम नहीं

मौजूदा समय में 163 मैचों में 206 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL में 200 से ज्यादा विकेट झटके हैं। चहल के बाद 192 मैचों में 192 विकेट के साथ दिग्गज स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला नंबर दो पर हैं।

वहीं, ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार 183 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। ब्रावो ने जहां 161 मैच खेलकर 183 विकेट चटकाए हैं, वहीं भुवी ने 178 आईपीएल मैचों में 183 विकेट लिए हैं। अगर वह आज एक विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़

रैंकखिलाड़ीमैचविकेट
1युजवेंद्र चहल163206
2पीयूष चावला192192
3ड्वेन ब्रावो161183
4भुवनेश्वर कुमार178183
5रविचंद्रन अश्विन216183
6सुनील नारायण180182
7अमित मिश्रा162174
8लसिथ मलिंगा122170
9जसप्रीत बुमराह133165
10रवींद्र जडेजा244162

टॉप-2 भी दूर नहीं…

अगर भुवी का फॉर्म बरकरार रहा, तो इस सीजन में वह पीयूष चावला को भी पीछे छोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें चावला के बराबर पहुंचने के लिए 10 और विकेट चाहिए होंगे। चहल को पकड़ना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन IPL में कुछ भी नामुमकिन नहीं!

मैच की बात करें तो…

मुंबई और बैंगलोर दोनों ही टीमों को जीत की सख्त ज़रूरत है। ऐसे में ये मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाता है। और अगर भुवी आज ही वो ‘एक विकेट’ ले लें, तो RCB और उनके फैंस के लिए ये डबल सेलिब्रेशन का मौका होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H