IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का 31वां मुकाबला आज शाम पंजाब में मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्‍स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। अब यह जानकारी सामने आई है कि वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकते है।

PBKS के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान फर्ग्यूसन की चोट को गंभीर बताते हुए उनके लीग के बड़े हिस्से से बाहर रहने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- “फर्ग्यूसन अनिश्चित काल के लिए बाहर हो गए हैं और टूर्नामेंट के अंत तक उन्हें वापस आने की बहुत कम संभावना है। मुझे लगता है कि उनकी चोट काफी गंभीर है।”

बता दें कि फर्ग्यूसन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में केवल 2 गेंदें फेंकने के बाद गेंदबाजी रोक दी और अपने बाएं पैर के जांघ (हैमस्ट्रिंग वाली जगह) को पकड़ते हुए दिखाई दिए। इस दौरान जब टीम के फिजियो मैदान पर आए तब फर्ग्यूसन उनसे सलाह लेने के बाद मैदान से बाहर चले गए और फिर गेंदबाजी करने नहीं लौटे। इसके बाद SRH ने 246 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य आठ विकेट से हासिल कर लिया।

IPL 2025 में ऐसा रहा है फर्ग्यूसन का प्रदर्शन

फर्ग्यूसन ने PBKS के लिए SRH मुकाबले सहित 4 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं। वह मुख्य रूप से बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हैं। PBKS के पास उनकी जगह लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और भारतीय विजयकुमार व्यशाक सहित कई विकल्प हैं, लेकिन टीम अभी कोई घोषणा नहीं की है।

PBKS के लिए चहल की फॉर्म भी चिंता

टीम के लिए एक और चिंता युजवेंद्र चहल की फॉर्म है। चहल ने 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं और उनकी इकोनॉमी 11 से ऊपर है। कोच जेम्स होप्स के मुताबिक PBKS के गेंदबाजी आक्रमण को चहल को खेल में और शामिल करने की जरूरत है। चहल इस सीजन में टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

होप्स ने कहा, ‘हमारी गेंदबाजी आक्रमण के साथ, हमें युजी को खेल में और शामिल करने की जरूरत है, जैसे कि वह इस समय खेल में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका, जो बहुत अच्छा था और महत्वपूर्ण समय पर था। उन्होंने बहुत अच्छा ओवर फेंका, लेकिन हमें उन्हें टूर्नामेंट में शामिल करना होगा। 5 मैच हो चुके हैं, और आईपीएल जीतने के लिए हमें उनकी जरूरत होगी।’

पॉइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर है PBKS

बता दें कि PBKS अभी 6 30 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर है, उसने 5 में से 2 मैच हारे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं, वह भी 6 पॉइंट्स के साथ तालिका में पांचवे स्थान पर है। SRH के खिलाफ पिछले मैच में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के कारण अपने बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही PBKS आज जीत की पटरी पर लौटने उतरेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H