IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कई टीमों को बड़ा झटका लगा है. कुछ खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया है, तो कुछ इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. आइए जानते हैं, कौन-कौन से खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी पूरी है. सभी टीमें कमर कस चुकी हैं. 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच ओपनिंग मैच होना है, इससे पहले 3 स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. इन खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में खूब पैसा बरसा था. अब 18वें सीजन के ठीक पहले उनका पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका है. दिल्ली कैपिटल्स,मुंबई इंडियंस, और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों को मजबूरी में अपने स्क्वाड में बदलाव करना पड़ा है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये 3 स्टार.

IPL 2025 से बार हुए ये 3 स्टार क्रिकेटर

  1. हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स)

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया. ये वही ब्रूक हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने ₹6.25 करोड़ में खरीदा था.

  1. ब्रायडन कार्स (सनराइजर्स हैदराबाद)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स पैर में चोट है, इसलिए वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में 1 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब उनकी जगह साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर SRH का हिस्सा बने हैं.

  1. लिजाड विलियम्स (मुंबई इंडियंस)

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स भी चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं. एमआई ने उन्हें ₹75 लाख में खरीदा था. लिजाड के बाहर होने के साउथ अफ्रीका के ही ऑलराउंडर कॉर्बिन बौश को बेस प्राइस पर शामिल किया गया है.

आईपीएल 2025 में क्या खास होगा?

आईपीएल हमेशा ही रोमांचक रहा है. हर सीजन कुछ ना कछ नया घटित हुआ. इस बार 10 में से 5 टीमें नए कप्तान के साथ उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिट्लस, केकेआर, आरसीबी ने नए खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपी है. इस बदलाव के साथ कई युवा खिलाड़ी भी इस सीजन घमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H