IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ओपनर मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. वो इस सीजन के सबसे सस्ते कप्तान के तौर पर नजर आने वाले हैं.

IPL 2025: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम है. इस टूर्नामेंट के ठीक बाद दुनिया की सबसे ज्यादा फेमस और सबसे अमीर टी20 लीग यानी आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होगा. इस लीग के लिए 10 में से 9 टीमें अपने कप्तान का ऐलान कर चुकी हैं. इस बार वो खिलाड़ी भी बतौर कप्तान नजर आने वाला है, जिसे लोगों ने रिटायर मान लिया था. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कहा गया कि अब इस दिग्गज को संन्यास ले लेना चाहिए. जब आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ तो तब भी किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाई, हालांकि दूसरे राउंड में उसे खरीदा गया.

इस खिलाड़ी का स्वभाव भले ही शांत हो, लेकिन उसके तेवर बेखौफ हैं. अगर यह खिलाड़ी अपने रंग में रहा तो इसे रोकना मुश्किल होता है. ये कोई और नहीं बल्कि 36 साल के अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्हें बीते 3 मार्च को 3 बार की चैंपियन केकेआर ने अपना कप्तान चुना है. इस फैसले से फैंस हैरान रह गए, क्योंकि केकेआर के पास 23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर और 13 करोड़ के रिंकू सिंह थे, इसके बाद भी शाहरुख खान की ओनरशिप वाली इस फ्रेंचाइजी ने 1.50 करोड़ में खरीदे गए अजिंक्य रहाणे को कप्तान बना दिया. अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में सबसे सस्ते कप्तान हैं.

शांत स्वभाव, बेखौफ तेवर

केकेआर का कप्तान बनने के बाद रहाणे ने साफ कह दिया कि वो टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरा दम लगा देंगे. पिछले दिनों एक इवेंट में रहाणे ने अपने खेल और अप्रोच को लेकर भी बड़ी बात कही थी. रहाणे ने कहा था ‘मैं हमेशा पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की सोचता था, पिछले दो तीन साल से हालांकि मैने आजादी के साथ बेखौफ क्रिकेट खेलने पर जोर दिया. मैं यही करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन अपनी प्रक्रिया भी नहीं छोड़ी है.अपने स्वाभाविक खेल को बरकरार रखा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेरा प्रदर्शन अच्छा था जिससे काफी आत्मविश्वास मिला.

कौन है सबसे महंगा कप्तान (IPL 2025)?

आईपीएल 2025 में सबसे महंगे कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत नजर आएंगे. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ में खरीदकर सनसनी मचा दी थी.वो इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे.

IPL में पिछले 2 सीजन कैसा रहा रहाणे का प्रदर्शन?

रहाणे वैसे तो शांत स्वभाव के प्लेयर रहे हैं. लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल की पारियां खेली थीं. रहाणे ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 14 मैचों की 11 पारियों में  32.60 की औसत और 172.49 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 फिफ्टी भी निकली थीं. उस सीजन रहाणे ने 24 चौके और 6 छक्के ठोके थे.  फाइनल मैच में 13 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली थी. हालांकि 2024 का सीजन उनका अच्छा नहीं रहा. 13 मैचों में 20.17 की औसत से 242 रन ही बनाए थे.

जिसे सबसे रिटायर समझा वो केकेआर को बनाएंगे चैंपियन?

ये वही रहाणे हैं, जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. रहाणे ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेला था. इसके बाद उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं मिला. रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है. हाल में खत्म हुई रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रहाणे का करियर खत्म मान लिया गया था, लेकिन केकेआर ने उन्हें बढ़िया मौका दिया. वो इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन कर नेशनल टीम में वापसी करना चाहेंगे.

अनुभव की खान हैं रहाणे?

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में काफी अनुभव रखते हैं. वो 2008 यानी इस लीग के पहले सीजन से खेल रहे हैं. अब तक खेले गए 185 मैचों में 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक और 30 फिफ्टी दर्ज हैं. इस बार रहाणे केकेआर के लिए खिताब जिताने में पूरा दम लगाते नजर आएंगे. उन पर कप्तानी का भार भी रहेगा.