IPL 2025,Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को जिस बात का डर था वही हुआ. 5 बार की ये चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. बात चाहे बैटिंग की हो या फिर बॉलिंग की. चेन्नई ने हर तरफ निराश किया. इतना ही नहीं फील्डिंग में भी येलो आर्मी फ्लॉप ही दिखी. यही वजह है कि उसे पहले 10 में से 8 मैच गंवाने पड़े. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी पहली टीम बन गई है, जो प्लेऑफ की रेस बाहर हुई है.

: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है. पंजाब किंग्स ने चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक में 4 विकेट से हराकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस हार के साथ सीएसके लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही.

चेन्नई की पहली बार हुई ऐसी दुर्दशा

आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में लगातार 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी. इससे पहले साल 2008 में चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर 7 में से चार मैच गंवाए थे. पूरे 18 साल बाद 1 सीएसके का हाल बेहाल हुआ है. कुलमिलाकर यह सीजन उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है.

ऐसा पहली बार हुआ

हैरानी की बात ये है कि चेन्नई के साथ पहली बार ऐसा हुआ है जब वो लगातार 2 सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. इस सीजन चेन्नई को आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ घर पर हार मिली है.

आईपीएल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में चेन्नई ने जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन उसके बाद ये टीम पटरी से उतरी और लगातार मैच हारती गई. सीजन के10वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों ने कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाज 191 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके. चेन्नई ने अब तक खेले 10 में से 8 मैच गंवा दिए हैं. वो प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे मौजूद है.

आईपीएल 2025 के लिए ऐसी थी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी

सपोर्ट स्टाफ- स्टीफन फ्लेमिंग, माइकल हसी, एरिक सिमंस, राजीव कुमार, श्रीधरन श्रीराम